वानखेड़े स्टेडियम पर अपना 200वां टेस्ट खेलकर आज क्रिकेट को सदा के लिए अलविदा कहने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर को देश का सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न देने का फैसला ले लिया गया है.


लंबे समय से उठ रही थी मांगअपने आखिरी टेस्ट के साथ आज ही सचिन ने क्रिकेट को अलविदा कहा, लंबे समय से कई दिग्गजों ने यह आवाज उठाई थी कि सचिन को भारत रत्न मिलना चाहिए, लेकिन इन कयासों को कभी ज्यादा हवा नहीं मिली. अब आखिरकार सचिन की उपलब्धियों को देखते हुए यह फैसला ले लिया गया है कि उनको अब भारत रत्न मिलेगा.लता मंगेश्कर ने भारत रत्न की मांग की थीआज ही मशहूर गायिका लता मंगेश्कर ने भी सचिन को भारत रत्न देने की बात कही थी. प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बात की औपचारिक सूचना जारी कर दी गई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh