भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। कोहली के नाम वनडे में अब 40 शतक दर्ज हो गए। विराट अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम 49 सेंचुरी हैं। तो आइए जानें 40वें शतक तक कोहली आैर सचिन में क्या है अंतर..


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया दूसरा वनडे भारत ने आठ रन से जीत लिया। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे। जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। विराट ने इस पारी में 116 रन बनाए। इसी के साथ उनके नाम वनडे क्रिकेट में 40 शतक दर्ज हो गए। बता दें कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिनका रिकाॅर्ड तोड़ने में कोहली को 10 शतक और लगाने होंगे।किसने खेले ज्यादा मैच40 वनडे शतक लगाने में विराट कोहली को 224 मैच खेलने पड़े। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 364वें मैच में यह मुकाम हासिल किया था। यानी कि विराट ने मैचों के हिसाब से सचिन से 140 मैच पहले 40 वनडे शतक का कारनामा कर लिया। किसने लगाया सबसे जल्दी


टीम इंडिया के कप्तान विराट ने साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था। इस हिसाब से कोहली को 40 वनडे शतक लगाने में 10 साल 199 दिन का वक्त लगा। वहीं सचिन ने डेब्यू के 16वें साल में 40वां वनडे शतक ठोंका था।किसकी उम्र रही कम40वां वनडे शतक लगाते वक्त विराट कोहली की उम्र 30 साल 120 दिन है। जबकि सचिन की 33 साल 143 दिन थी।किसने बना लिए थे ज्यादा रन

40 वनडे शतक लगाने के वक्त सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम 14289 रन कर लिए थे। हालांकि विराट इसमें थोड़ा पीछे हैं, कोहली के खाते में फिलहाल 10693 रन दर्ज हैं।किसने खेलीं ज्यादा गेंदेंविराट कोहली ने वनडे में अभी तक कुल 11,541 गेंदें खेली हैं जबकि सचिन ने 40वें वनडे शतक तक 16,603 गेंदें खेल ली थीं।किसका औसत है ज्यादारन मशीन विराट कोहली का वनडे औसत 59.73 है। जबकि सचिन के 40वें वनडे शतक के वक्त तेंदुलकर का वनडे औसत 44.65 का था।किसके स्ट्राइक रेट है बेहतरसचिन तेंदुलकर का उस वक्त स्ट्राइक रेट 86.06 का था जबकि विराट का इस समय 92.65 का है।किसके नाम कितने अर्धशतक

सचिन ने जब 40 वनडे शतक लगाए थे, उस वक्त उनके खाते में 72 अर्धशतक थे। जबकि विराट के नाम अभी 49 हाॅफसेंचुरी हैं।

आंकड़ेसचिन तेंदुलकरविराट कोहली
शतक4040
उम्र33 साल30 साल
वनडे करियर16 साल10 साल
मैच364224
रन1428910693
औसत44.6559.73
स्ट्राइक रेट86.0692.65
गेंदें खेलीं1660311541
अर्धशतक7249
नाबाद3537
शून्य1612
चौके15211000
छक्के157115

body,div,table,thead,tbody,tfoot,tr,th,td,p { font-family:"Liberation Sans"; font-size:x-small } a.comment-indicator:hover + comment { background:#ffd; position:absolute; display:block; border:1px solid black; padding:0.5em; } a.comment-indicator { background:red; display:inline-block; border:1px solid black; width:0.5em; height:0.5em; } comment { display:none; }कौन-कितनी बार रहा नाबादविराट कोहली वनडे क्रिकेट में अभी तक 37 बार नाबाद रहे हैं। जबकि सचिन 40वें वनडे शतक तक 35 बार बिना आउट हुए पवेलियन लौटे थे।कौन हुआ ज्यादा बार जीरो पर आउटविराट कोहली वनडे में अभी तक 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं जबकि सचिन के खाते में उस समय तक 16 शून्य थे।किसके नाम ज्यादा बाउंड्रीसचिन तेंदुलकर ने 40 वनडे शतक लगाने के समय 1521 चौके और 157 छक्के लगा लिए थे। जबकि विराट कोहली के नाम अभी 1000 चौके और 115 सिक्स दर्ज हैं।Ind vs Aus : धोनी को गले लगाने मैदान में घुसा फैन, माही ने जमकर दौड़ायाइन 4 खिलाड़ियों ने भारत को वनडे में दिलवाई 500वीं जीत

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari