साध्‍वी निरंजन विवाद पर पीएम मोदी ने सदन में अपना पक्ष रखा. मोदी ने कहा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन अपने बयान के लिए माफी मांग चुकी हैं. मोदी ने विपक्ष से मुद्दे को ना खींचने और सदन को चलने देने का आग्रह किया.


साध्वी निरंजन पर बोले पीएम


बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति के बयान पर आज सदन में पीएम मोदी ने बयान दिया. पीएम मोदी ने सदन से आग्रह करते हुए कहा कि साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने गलत बयान के लिए सदन के समक्ष माफी मांग ली है. इसलिए अब विपक्ष को चलने देना चाहिए. पीएम मोदी की स्पीच के दौरान विपक्ष के सांसदों ने शोर मचाकर स्पीच में बाधा डालने की कोशिश की. लेकिन पीएम मोदी ने अपनी स्पीच जारी रखी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस बयान को लेकर जो विवाद चल रहा है, तो आप सबको मालूम है कि मैंने पार्टी मेंबर्स की मीटिंग में कठोरता से इस प्रकार की भाषा को नामंजूर किया. मैंने यह भी कहा कि हमें इन चीजों से बचना चाहिए. उसी के तहत मंत्री, जो नई हैं, पहली बार आई हैं, उन्होंने क्षमा मांग ली... मैं मानता हूं कि यह हम सबके लिए एक संदेश भी है, हम सबलोग मर्यादा न तोड़ें और देशहित में अपने कार्य को आगे बढ़ाएं.'विपक्ष के सांसद रखें क्षमा का भाव

मोदी ने अपनी स्पीच में विपक्ष के सांसदों को क्षमा का भाव रखने की अपील की. प्रधानमंत्री ने कहा 'साध्वी निरंजन ज्योति नई मंत्री हैं और हम उनकी पृष्ठभूमि भी जानते हैं. आप (विपक्ष के सांसद) इतने वरिष्ठ हैं... आपको क्षमा का भाव रखना चाहिए. गौरतलब है कि साध्वी ने दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि दिल्ली में रामजादों की सरकार बनेगी या हरा*जादों की. इस बयान के बाद से सदन में हंगामा चल रहा है और आज इस हंगामे का तीसरा दिन था. लेकिन चलता रहा विरोधपीएम मोदी की अपील के बावजूद राज्यसभा में हंगामा चलता रहा. विपक्ष की ओर से कांग्रेसी सांसद आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री से मंत्री को हटाने की अपील. इसके बाद सीपीएम लीडर सीताराम येचुरी ने कहा बीजेपी सांसद ने जब अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है तो इसकी सजा मिलनी चाहिए. इसके बाद हंगामें के बीच सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra