पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे सईद अनवर आज 51 साल के हो गए हैं। अनवर ने पाकिस्तान के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली। साल 1997 में भारत के खिलाफ खेली 194 रनों की पारी को कौन भूल सकता है।

कानपुर। 6 सितंबर 1968 को कराची में जन्में सईद अनवर पाकिस्तान के तेजतर्रार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अनवर की बल्लेबाजी की खासियत थी कि फुटवर्क से ज्यादा हैंड-ऑय कांबिनेशन पर विश्वास रखते थे जिसमें वीरू को भी महारत हासिल है। भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तरह सईद अनवर भी निगाहों से गेंद को पढ़कर जोरदार शाॅट लगाते थे, खासतौर से ऑफ साइड की गेंदों को सीमा पार पहुंचाना उनके बाएं हाथ का खेल था। इन्हीं सब कलाओं ने अनवर को पाकिस्तान का सबसे लोकप्रिय बल्लेबाज बना दिया था।

छह रन से चूके थे डबल सेंचुरी से

सईद अनवर की लोकप्रियता तब और बढ़ी जब उन्होंने भारत के खिलाफ वो पारी खेली जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से हाई वोल्टेज रहता है। इस पर सईद अनवर की उस रिकाॅर्ड तोड़ पारी ने उन्हें पाकिस्तान में हीरो बना दिया था। बात 1997 की है, 21वीं सदी की शुरुआत होने में तीन साल बाकी थे। उस वक्त वनडे क्रिकेट में 400 का स्कोर नहीं बनता था और न ही बल्लेबाल दोहरे शतक तक पहुंच पाते थे। मगर अनवर ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए वनडे में ऐसी तूफानी पारी खेली कि भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए। इस मैच में अनवर ने 194 रन बनाए थे, यानी डबल सेंचुरी से बस एक हिट कम। अनवर को एक छक्का और लगाने की जरूरत थी। इसी के साथ उनका वनडे में डबल सेंचुरी बनाने का सपना पूरा हो जाता, मगर अनवर के इस सपने पर पानी फेरा सचिन तेंदुलकर ने।

His 194 against India in 1997 was an ODI record high score for over 12 years - Happy Birthday to Pakistan batting legend Saeed Anwar! pic.twitter.com/KnQ0pNT8Xx

— ICC (@ICC) September 6, 2017


सचिन ने ऐसे किया था आउट

चेन्नई में खेले गए इस मैच में सभी भारतीय बल्लेबाज सईद अनवर को रोकने में नाकामयाब थे। उस वक्त टीम इंडिया की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। सचिन बार-बार गेंदबाज बदलते गए मगर कोई भी अनवर की आंधी को रोक नहीं पाया। आखिर में सचिन ने खुद गेंदबाजी की कमान संभाली। सचिन को टीम इंडिया का ब्रहमास्त्र कहा जाए तो हैरानी नहीं होगी। इतिहास गवाह है भारत को जब-जब विकेट की जरूरत पड़ी सचिन ने ब्रेक थ्रू दिलवाई है। उस दिन भी टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद सचिन ही थे। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सचिन ने अनवर को गेंद फेंकी। पाक बल्लेबाज ने हवा में शाॅट लगाया और नीचे फील्डर थे सौरव गांगुली। दादा ने जैसे ही कैच पकड़ा पूरी टीम ने राहत की सांस ली क्योंकि वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाला अनवर आउट होकर पवेलियन जा रहा था। भारत ये मैच भले ही जीत न पाया हो मगर सचिन ने अनवर को आउट कर उन्हें वनडे की पहली डबल सेंचुरी नहीं मारने दी। अब इसे संयोग ही कहेंगे कि इस वाक्ये के 13 साल बाद सचिन तेंदुलकर ने ही वनडे में पहली बार 200 का आंकड़ा छुआ।
Ashes 2019 : जब स्टंप से बेल्स हटाकर खेला गया मैच
ऐसा है अनवर का रिकाॅर्ड

14 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 247 वनडे खेेल हैं जिसमें उन्होंने 39.21 की औसत से 8824 रन बनाए हैं। इसमें 20 शतक और 43 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं टेस्ट की बात करें तो अनवर के नाम 55 मैचों में 45.52 की एवरेज से 4052 रन दर्ज हैं। टेस्ट में सईद अनवर ने 11 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।
जब एक नेशनल हाॅकी प्लेयर ने 50 ओवर क्रिकेट में जड़ी डबल सेंचुरी

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari