- सेंट मेरीज के पास पुलिस ने छुड़ाया, थाने पर हुई पूछताछ

- स्कूल में पहले भी हो चुकी थी लड़ाई, बदला लेने के लिए उठाया कदम

- किडनैपर्स भी हाईस्कूल के स्टूडेंट, बाद में हुआ समझौता

ALLAHABAD: हाईस्कूल के स्टूडेंट्स ने रविवार को सिविल लाइंस में लोक सेवा आयोग चौराहे के पास ऐसा कांड कर दिया कि पूरे जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। सपा का झंडा लगी सफारी से आए आधा दर्जन स्टूडेंट ने अपने ही स्कूल के एक सीनियर को भीड़ भरी सड़क पर रोककर सफारी में खींच लिया। वह उसे लेकर सेंट मेरीज की ओर बढ़े ही थे कि खबर पुलिस को मिल गई। जब तक किडनैपर्स कुछ समझ पाते, पुलिस स्पॉट पर पहुंच गई। दो किडनैपर्स पुलिस के हत्थे चढ़े जबकि बाकी के भाग निकले। पुलिस सभी को थाने ले आई। जिस सफारी से किडनैपिंग हुई थी, वह एक प्रापर्टी डीलर की है जो सपा से जुड़ा है। दिन भर चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों ने क्रंपोमाइज कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि स्कूली स्टूडेंट के बीच कई बार मारपीट हुई थी और बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था।

छात्रा के चक्कर में बने थे दुश्मन

किडनैपिंग अल्लापुर के सर्वोदय नगर के रहने वाले रामवृक्ष बरनवाल के बेटे प्रसून बरनवाल की हुई थी। रामवृक्ष बिजली विभाग में काम करते हैं। प्रसून दोपहर में अपनी बाइक से राजापुर कोचिंग पढ़ने गया था। वह बाइक से लौट रहा था तभी 'यूपी 54' नंबर की एक सफारी ने ओवर टेक करके उसको रोक लिया। प्रसून की बाइक को धक्का देकर गिराने के बाद पीटते हुए उसको सफारी में खींच लिया गया। यह नजारा देखकर आसपास के लोगों ने रोकने की कोशिश की लेकिन स्टूडेंट उन्हीं को धमकाने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी। किडनैपिंग की खबर वायरलेस पर फ्लैश होते ही पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। पकड़कर सभी को सिविल लाइंस थाने लाया गया।

Posted By: Inextlive