-पूर्वाचल छठ पूजा समिति और आवाम सेवा समिति ने संगम नोज व बारादरी कच्चाघाट पर उठाया कूड़ा

पूर्वाचल छठ पूजा समिति और आवाम सेवा समिति ने संगम नोज व बारादरी कच्चाघाट पर उठाया कूड़ा

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: छठ पूजा सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को पूर्वांचल छठ पूजा समिति और आवास सेवा समिति की ओर से संगम व बारादरी कच्चा घाट पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान घाटों की सफाई करते हुए पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले माला फूल, दिया, मिट्टी आदि को हटाया गया। पूर्वाचल छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अजय राय ने डीएम और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नागेंद्र प्रताप सिंह, हिमांशु दुबे, कौशिक आशीष उपाध्याय, नितिन सिंह, किशन सिंह, जगदेवा नंद दुबे, कृष्णानंद तिवारी, विकास पांडेय आदि उपस्थित रहे।

सरकार से अस्थायी कमरा बनाने की मांग

आवाम सेवा समिति ने शनिवार को बलुआघाट बारादरी पर सफाई अभियान चलाया। खासकर मुस्लिम समाज ने बारादरी कच्चाघाट पर पूजा सामग्री का एकत्र कर गड्ढे में फेंका। मो। अबरार ने बताया कि प्रदेश सरकार से घाटों पर कपड़े बदलने के लिए अस्थाई कमरा बनाने की मांग की है। इस दौरान ताज अहमद, युसुफ अंसारी, उसमान अहमद, मुख्तार अहमद, अशरफ, शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive