सेफ्टी मीटिंग में जीएम एनसीआर ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

वन विभाग के साथ मिल कर नील गायों से निपटने पर दिया गया बल

ALLAHABAD: एनसीआर जोन में अक्सर रेलवे पटरी पर आने वाली नीलगाएं अब रेलवे के लिए समस्या बन चुकी हैं। इससे ट्रेनों का संचालन भी बाधित होता है। इससे निपटने के लिए अब एनसीआर वन विभाग के साथ मिल कर काम करेगा। यह निर्णय मंगलवार को जीएम एनसीआर एमसी चौहान की अध्यक्षता में हुई सेफ्टी मीटिंग में लिया गया।

वन अधिकारियों से संपर्क का निर्देश

जीएम ने सभी डीआरएम को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के वन अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या का समाधान निकालें। मीटिंग में गाडरें, ड्राइवरों और ट्रैक साइड के रेलकर्मियों जैसे गेटमैनों, पोर्टरों और सहायक स्टेशन मास्टरों की सतर्कता पर भी चर्चा हुई। जीएम ने कहा कि 'औड आवर्स' 00.00 बजे से प्रात: 4.00 बजे के मध्य सतर्कता में चूक की अधिक सम्भावना होती है। इसलिए इस दौरान अधिकतम फुटप्लेट एवं अन्य निरीक्षण किए जाएं। मीटिंग में लोको पायलटों, सहायक लोको पायलटों को 'इंटरमीडिएट स्टार्टर सिग्नल' का महत्व समझाने एवं शिक्षित करने के लिये एक अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया।

Posted By: Inextlive