Sagittarius annual horoscope 2020: ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी' ने चंद्र पंचांग के मुताबिक धनु Sagittarius राशि वालों का वार्षिक राशिफल बताया है। इसे पढ़कर जानें आपके लिए कैसा रहेगा साल 2020?

धनु (Sagittarius annual horoscope 2020) के लिए कैसा रहेगा साल 2020

जनवरी
समय घूमते फिरते दोस्तो के साथ मस्ती में बीतेगा। भविष्य के लिए नयी राहें खुलेंगी, या आपका ध्यान किसी नई खोज में रम जायेगा। दाम्पत्य जीवन उल्लास भरा रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बनेगी। व्यक्तिगत सम्बन्धों का लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति पहले से थोड़ी मजबूत होगी।

फरवरी
किसी ऐसे मामले पर विचार कर सकते हैं, जिसे पहले रद्द किया हो। व्यापारिक क्षेत्र में विशेष परिश्रम से सफलता मिलेगी। कानूनी मामलों में विवादास्पद स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। राजकीय शासकीय सहयोग से किसी नयी योजना की शुरूआत कर सकते हैं। बहुत सतर्क होकर शेयर बाजार या सट्टे में निवेश करना है।

मार्च
आज का दिन बहुत तसल्लीबख्श बीतेगा, कार्य व्यापार में लाभ परिवार के लोगों की निष्ठायें तो साथ होंगी ही, मित्रों का सहयोग भी प्राप्त होगा, परन्तु भूल कर भी आवश्यकता से अधिक यकीन करना किसी पर ठीक नहीं है। शेयर बाजार में लाभ का अवसर है।

अप्रैल
समय आपके लिये खुशनुमा साबित होगा, आपको कहीं से कुछ ऐसा हासिल होगा जो मन को प्रफुल्लित करेगा, आप जहाँ भी जायेंगे लोग आपको तवज्जो देंगे, पारिवारिक माहौल आनन्दमय रहेगा अपनों का साथ तो मिलेगा ही, साथ ही विपक्षी भी शान्त रहेंगे।

मई
किसी नये व्यक्ति से दिल्लगी सम्भावित है। कोई पुरानी याद रह-रहकर मन को कचोटेगी। किसी नयी जगह में काम करने का अवसर प्राप्त होगा। खानपान में संयम बरतना बहुत जरूरी है, किसी से कर्ज लेना व कर्ज देना दोनो ही काम न करें अन्यथा भविष्य में सम्बन्धों में दरार आ जायेगी। पुरानी यादें मन को कचोटेंगी और कुछ मानसिक तनाव का भी अहसास होगा।

जून
अपने निजी संबंधों से आपको लाभ मिलेगा। धर्म के प्रति विशेष आस्था बढ़ेगी। व्यापारिक स्थिति में पहले से थोड़ा सुधार रहेगा। व्यापार बढ़ाने के लिये कोई बड़ा कर्ज लेना पड़ सकता है। दिन की शुरूआत खुशनुमा होगी। शिक्षा क्षेत्र में उन्नति का अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक स्थितियाँ आपके अनुकूल रहेंगी।

जुलाई
भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे, पर अपनी बात किसी से नहीं कहेंगे। अपना व्यापार या सरकारी नौकरी करने वालों के लिए विशेष सतर्क रहने का समय है। जमीन-जायदाद या किसी कानूनी मसले पर स्थिति विवादास्पद हो सकती है। राजनैतिक एवं शासकीय व्यक्तियों के सम्पर्क में रहना आपके लिए शुभ है।

अगस्‍त
आपकी सामान्य परिस्थितियों में सुधार होगा। साहस बना रहेगा, शत्रु पराजित होंगे। अप्रिय बाधाएं तो आपको कष्ट पहुँचा सकती हैं पर अन्य कोई हानि नहीं होगी। धार्मिक मांगलिक कार्यों में सफलता मिलेगी, परन्तु खान-पान में व्यवधान उत्पन्न होंगे। राजकीय कार्यों में उच्च वर्गीय मित्रों से सहयोग मिलेगा।

सितंबर
आकस्मिक चिंता का उदय होगा, मान-सम्मान में वृद्धि होगी। व्यर्थ का आवागमन बना रहेगा। नौकरी से जुड़े व्यक्तियों को उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। सतर्कता रखें आपको अतिरिक्त साधनों से अच्छा लाभ मिलेगा। माता के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। स्वयं भी उदर रोग से कष्ट अनुभव करेंगे।

अक्‍टूबर
सामाजिक, राजनैतिक प्रभाव भी बनेगा, और आर्थिक दुश्वारियाँ भी दूर होंगी, बस जरूरत है आत्मविश्वास पैदा करने की, समय आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा, परिवार में हंसी खुशी का समाँ बरकरार रहेगा, और बचत पत्र, बांड शेयर, भूमि भवन आदि के क्षेत्र में दीर्घकालीन पूँजीनिवेश कर सकते हैं।

नवंबर
गौरतलब है कि ध्येय प्राप्ति के लिए ईमानदारी व निष्ठा बेहद जरूरी है, पारिवारिक व्यय बढ़ेगा मगर संयम से काम लें, आज घर-गृहस्थी से सम्बन्धित सामानों की खरीद-फरोख्त में खासा धन खर्च करेंगे, शेयर बाजार में आज आपके लिये कतई कमाई का अवसर नहीं है, इससे दूर रहें। शिक्षा में विशेष परिश्रम से सफलता मिलेगी।

दिसंबर
समय का प्रवाह अभी पूरी तौर पर आपके साथ नहीं, अतः कानूनी मामलों में उलझावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। कर्मचारियों से अप्रत्यक्ष विरोध, प्राइवेट नौकरी से जुड़े व्यक्तियों पर कार्य भार अधिक रहेगा। विशेष परिश्रम से आर्थिक योजनाओं में सफलता, मित्र या रिश्तेदार के सहयोग से महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत।


द्वारा

ज्‍योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'

Posted By: Chandramohan Mishra