​Sahara Refund Portal : सहारा में जिन लोगों का पैसा फंसा है उनके लिए सहारा रिफंड पोर्टल काफी महत्वपूर्ण है। आइए जानें केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जिस सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया वह कैसे काम करेगा। इससे लोगों को कैसे और कितना पैसा वापस मिलेगा...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। ​Sahara Refund Portal : सहारा इंडिया में कुछ साल पहले करोड़ों निवेशकों ने अच्छे मुनाफे के लिए अलग-अलग इंन्वेस्ट पॉलिसी में अपना बड़ी रकम लगायी थी लेकिन उनकी गाढ़ी कमाई डूब गई थी। लोग मायूस हो गए थे। हालांकि इस बीच सुप्रीम कोर्ट और सरकार उनके लिए एक बड़ा सहारा बनकर आए हैं। हाल ही में 29 मार्च को सरकार ने कहा कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसा लौटाया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कल को सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया जो सहारा समूह के 10 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को अपना पैसा वापस दावा करने में मदद करेगा। अमित शाह ने कहा कि अब कोई भी पैसा नहीं रोक सकता है और उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण के 45 दिन में रिफंड मिल जाएगा।
इस तरह से काम करेगा पोर्टलनिवेशकों को अपने आधार को मोबाइल नंबर और बैंक खाते से जोड़ना होगा। इसके बाद रिफंड की आगे की प्रक्रिया के लिए जमाकर्ताओं को एक फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर दोबारा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 45 दिनों में मिल जाएगा रिफंड


जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये तक रिफंड मिलेगा और बाद में उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी जिन्होंने अधिक राशि का निवेश किया है। वहीं पैसा 45 दिनों के भीतर क्लेम करने वाले के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। सीसीएस करेंगे यूजर्स की पूरी हेल्पजाे व्यक्ति ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग नहीं करता तो वह रिफंड के लिए कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीसीएस) की मदद ले सकता है। सीसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आदि के लिए जमाकर्ताओं की मदद और मार्गदर्शन करेगा।

Posted By: Shweta Mishra