- पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राहुल रंसवाल, डिप्टेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

CHAMPAWAT: कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए चंपावत के राहुल रंसवाल का गुरुवार को डिप्टेश्वर घाट पर राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनका पार्थिव शरीर बरेली आर्मी हेडक्वार्टर से हेलीकॉप्टर से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) हेडक्वार्टर लाया गया, जहां जवानों ने शहीद को सलामी दी। राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

नम आंखों से दी शहीद को विदाई

इसके बाद जनसैलाब के बीच पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से उनके पैतृक निवास कनलगांव लाया गया। इस बीच हजारों की संख्या में लोग भारत माता की जय और राहुल रंसवाल अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शहीद के पार्थिव शरीर के गांव में पहुंचते ही लोग दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। शहीद की पत्नी पिंकी, माता सरू देवी, पिता वीरेंद्र सिंह, बड़े भाई राजेंद्र सिंह और परिवार के सभी लोग ताबूत से लिपट गए। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई। दो घंटे तक शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। इसके बाद छठी गढ़वाल राइफल्स के जवानों के मातमी धुन के बीच पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए डिप्टेश्वर घाट ले जाया गया। दादा जय सिंह व केशव सिंह ने शहीद को मुखाग्नि दी। इससे पूर्व पिथौरागढ़ कैंट से आए कमांडेंट एमएस रावत, सेना मेडल ब्रिगेडियर एमके मंडल, चम्पावत आर्डिनेंस के लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष रंजन, सूबेदार दिनेश पटियाल, एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Posted By: Inextlive