पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने पर भड़के राजापुर निवासी

वार्ड में अवस्थापना निधि से बनवाई जा रही सड़क का मामला

ALLAHABAD: राजापुर वार्ड के निवासियों ने शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर पार्षद अहमद अली के खिलाफ दर्ज मुकदमे को फर्जी बताकर उसे निरस्त किए जाने की मांग की। मौके पर पार्षद ने बताया कि वार्ड में मोरिना कांवेंट स्कूल म्योर रोड कालीजी की मंदिर के पास अवस्थापना निधि से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सही ढंग से मार्ग का निर्माण नहीं किए जाने की शिकायत पूर्व में कमिश्नर, नगर आयुक्त और मेयर अभिलाषा गुप्ता से की गई थी। पार्षद का आरोप है कि मार्ग का निर्माण कर रही एजेंसी के ठेकेदार के काम साथ काम करने वाले उमर निवासी बेली ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर पार्षद अहमद अली ने संबंधित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि इसके बदले में उमर ने पार्षद के खिलाफ अपने किसी व्यक्ति के माध्यम से थाना कैंट में मुकदमा दर्ज करा दिया। वार्ड के निवासियों ने पार्षद का पक्ष लेते हुए मामले को फर्जी बताया और मुकदमा निरस्त कराए जाने की मांग की है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी जमुनापार ने थाना कैंट के दरोगा और सीओ सिविल लाइंस को फोन पर मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने के आदेश दिए हैं। पार्षद का कहना है कि वार्ड के लोग भी सड़क निर्माण से संतुष्ट नहीं है, यही कारण है कि शुक्रवार को नगर आयुक्त और मेयर से मिलकर निर्माण एजेंसी का ठेका निरस्त किए जाने की मांग की गई है। एसएसपी का घेराव करने वालों में सुषमा पाल, गीता गोस्वामी, आशा देवी, शैल मालवीय, गोरे, भरत पटेल, राम प्रसाद पटेल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive