देश में इस वक्त इलेक्शन का माहौल हावी है और हर कोई एक-दूसरे को वोट करने के लिए मोटिवेट कर रहा है। सिलेब्रिटीज भी आम लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच एक्टर सैफ अली खान ने भी एक बहुत ही इंपॉर्टेंट बात कही है...


feature@inext.co.inKANPUR: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सैफ अली खान हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान यंग जेनरेशन से वोट करने की अपील की। यंग वोटर्स के बारे में उनका कहना था, 'यंग जेनरेशन के कई लोग जान बूझकर वोट नहीं करते और यही वजह है कि हमें इस प्लैटफॉर्म पर बुलाया गया है ताकि हम लोगों को वोट करने के लिए इंफ्लुएंस कर सकें और उन्हें वोट की अहमियत के बारे में बता सकें।' सैफ अली ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि वोट न करना कोई ऑप्शन होना ही नहीं चाहिए क्योंकि वोट करके ही देश में पॉजिटिव चेंज लाए जा सकते हैं।वोटिंग है सबसे बड़ा काम


इवेंट के दौरान सैफ से सवाल किया गया कि क्या इलेक्शन की वजह से देश में एकता बनी रहती है तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां, बिल्कुल। जाहिर सी बात है कि दुनिया की इतनी बड़ी डेमोक्रेसी में वोट करना एक तरह से देश की यूनिटी को रिप्रेजेंट करता है। एक सिटिजन के तौर पर अगर आप अपने देश के लिए कुछ कर सकते हैं तो वो है वोटिंग। इतनी बड़ी डेमोक्रेसी में रहते हुए, जो आवाज यूथ्स की है, जो इंपॉर्टेंस उनकी है वो सबसे इंपॉर्टेंट है। आज अगर हमें दुनिया में ये जगह मिली है तो हमारी यूनिटी और अपने देश को लेकर अवेयरनेस की वजह से ही तो मिली है।' हर एक वोट की है पूरी इंपॉर्टेंससैफ ने अपनी बात कंटीन्यू करते हुए आगे कहा, 'हर वोट इंपॉर्टेंट है और अगर किसी सरकार या किसी नेता को किसी चीज का डर होता है, तो वोट ही है क्योंकि इन्हीं से उनका फ्यूचर डिसाइड होता है। जैसे अगर कोई स्टूडेंट यूनियन है जो डिसाइड करता है कि वह एक पर्टिकुलर लीडर को वोट करेगा तो जाहिर सी बात है कि वो यूनियन उस लीडर के लिए एकदम से इंपॉर्टेंट हो जाता है।' करण बनेंगे 'पीएम', उनकी कैबिनेट में अक्षय से लेकर वरुण को मिलेगा ये मंत्रालयकरीना कपूर ये काम करने वाली पहली फीमेल सुपरस्टार होंगी, फिर दिखेंगी 'पू' के किरदार मेंइंडिया की ग्रोथ में यूथ का रोल

जब सैफ से सवाल किया गया कि क्या इंडिया की प्रोग्रेस में यूथ का हाथ होता है तो उन्होंने जवाब दिया, 'ये हमारे माइंडसेट पर डिपेंड करता है। आज के दौर की बात करें तो जरूरत इस बात की है कि अपने पैशन को जाना जाए, उसे फॉलो किया जाए और उसे इस तरह से यूज किया जाए कि आस-पास की दुनिया में पॉजिटिव चेंज लाया जा सके। हर व्यक्ति अगर अपने हिस्से का काम करता है तो मिलकर यह एक बड़ा बदलाव ला सकता है।'

Posted By: Vandana Sharma