फ्रेंच ओपेन बैडमिंटन में साइना- सिंधू सफलता पूर्वक पहुंचे दूसरे दौर में


दूसरे दौर में साइना-सिंधूभारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधू की फ्रेंच ओपेन सुपर सीरीज बैडमिंटन में शुरुआत शानदार रही, जबकि महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. बुधवार को खेले गए महिला सिंगल्स के पहले दौर में विश्व नंबर चार साइना ने थाइलैंड की निचोन जिंदापोन को 12-21, 21-16, 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. 29 मिनट चला मुकाबला


अगले दौर में साइना का सामना कोरिया की यिओन जू बेई से होगा. विश्व की दसवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 29 मिनट चले मुकाबले में 21-8, 21-12 से मात दी. पहले दौर के एक अन्य मुकाबले में भारतीय क्वालीफायर अरुंधति पंतावने को थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रास्तसुक के हाथों 17-21, 21-16, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. महिला डबल्स के पहले दौर में ज्वाला-अश्विनी को जोड़ी को इंडोनेशिया की गेबी रिस्तीयानी और तियारा रोसालिया की जोड़ी ने 21-18, 13-21, 21-17 से हराया. पुरुष सिंगल्स में भारत के लिए मिला-जुला दिन रहा. अजय जयराम ने जापान के काजुमासा सकाई को सीधे गेमों में हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि पारुपल्ली कश्यप और आरएमवी गुरुसाइदत्त की चुनौती पहले दौर में ही थम गई.

कड़ी टक्कर देने के बाद भी हार
दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी अजय ने दमदार स्मैश और बेहतर नेट प्ले की बदौलत बुधवार को खेले गए पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में 38 मिनट चले मुकाबले में काजुमासा को 21-16, 21-11 से हराया. कश्यप ने हालांकि विरोधी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन इसके बावजूद मलेशियाई खिलाड़ी 22-20, 21-12 से जीत दर्ज करने में सफल रहा. गुरुसाइदत्त भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और पहले दौर में ही चीन के चेन युएकुन से 9-21, 14-21 से हार गए. आनंद पवार ने फ्रांस के थॉमस रोक्सल को 21-9, 24-22 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

Posted By: Subhesh Sharma