बैडमिंटन की वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की साइना नेहवाल आसानी से क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं मगर अब उनके सामने चीन की कड़ी चुनौती होगी.


साइना का मुक़ाबला तीसरे दौर में हॉन्गकॉन्ग की यिप पुइ यिन से था। यिप से साइना एशियाड में हार गई थीं हालाँकि उसके बाद हॉन्गकॉन्ग ओपन में साइना ने जीत भी हासिल की थी।लंदन में हो रहे इस टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त साइना ने पहले गेम में यिप को जमने का मौक़ा ही नहीं दिया और गेम 21-3 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में साइना जब 13-5 से आगे थीं तो यिप ने मुक़ाबले से हटने का फ़ैसला किया। इस तरह सिर्फ़ 20 मिनटों में साइना क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँच चुकी थीं। भारत की ओर से दूसरी बड़ी चुनौती ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल में तथा ज्वाला गुट्टा और वी दिजू की मिश्रित युगल में थी।ज्वाला


ज्वाला को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा। पहले वह मिश्रित युगल में उतरीं मगर वहाँ डेनमार्क के प्रतिद्वंद्वी उन पर भारी पड़े और 35 मिनटों में उन्होंने मैच 21-9, 21-15 से जीत लिया। मगर महिला युगल में ज्वाला और अश्विनी का ज़ोरदार प्रदर्शन जारी रहा।

उन्होंने हॉन्गकॉन्ग की 11वीं वरीयता प्राप्त पून लोक यान और से यिंग सुएत की जोड़ी को हराने में क़ामयाबी हासिल की। वैसे ज्वाला और अश्विनी पहले गेम में कड़ा मुक़ाबला करते हुए 19-21 से हार गई थीं मगर उसके बाद दोनों गेम उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 21-17, 21-15 से जीते। क्वॉर्टर फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला इंडोनेशियाई मरिसा विता और मेलाती नाद्या की जोड़ी से है.आगे की चुनौतीभारत की एक चुनौती पुरुष एकल में अजय जयराम के रूप में भी थी मगर तीसरे दौर में वह चीन के छठी वरीयता प्राप्त चेन जिन से 18-21, 21-12, 21-11 से हार गए। साइना का क्वॉर्टर फ़ाइनल में मुक़ाबला तीसरी वरीयता प्राप्त वॉन्ग शिन से है। वॉन्ग ने बल्गारिया की पेत्या नेदेलचेवा को हराकर इस दौर में जगह बनाई है। मई में इन दोनों की भिड़ंत मलेशिया ओपन ग्राँ प्री गोल्ड के फ़ाइनल में हुई थी जहाँ वॉन्ग ने तीन गेम में ख़िताबी जीत हासिल की थी।

साइना कह चुकी हैं कि वह फ़ॉर्म में हैं और चीनी खिलाड़ियों को हराना अब कोई मुश्किल बात नहीं है मगर शीर्ष वरीयता प्राप्त सभी चीनी खिलाड़ी आसानी से आगे बढ़ते जा रहे हैं। महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त वॉन्ग शिशियान ने थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रसेरत्सुक को 21-7, 21-11 से हराकर क्वॉर्टर फ़ाइनल में जगह बनाई है। पुरुषों के वर्ग में चीन के लिन दान कोरियाई ली ह्युन इल को हराकर क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुँच चुके हैं। वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई भी क्वॉर्टर फ़ाइनल में हैं।

Posted By: Inextlive