भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और एच.एस.प्रणय ने अपने-अपने वर्ग का क्‍वॉर्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।


52 मिनट में जीत लिया मैचदो बार की चैंपियन साइना नेहवाल ने सातवीं वरीयता प्राप्त जापान की सयाका सातो को 52 मिनट में 13-21, 21-15, 21-14 से हराकर स्विस ओपन के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। सातो के खिलाफ साइना ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें कि यह साइना की पांचवी जीत है जबकि एक जीत सातो की झोली में आई। अब अगले दौर में साइना तीसरी वरीय चीन की वैंग यिहान से भिड़ेंगी। प्रणय ने भी दिखाया दमखम
पुरूष एकल में 13वें वरीय प्रणय ने लगभग एक घंटे में थाईलैंड के 16वें वरीय तेनोंगसाक सेनसोमबूनसक को 21-18,  22-24,  21-9 से हराया। दुनिया का 27वें नंबर का भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में चीनी ताइपे के जू वेई वांग से भिड़ेगा। रणीत ने दूसरे दौर में उज्बेकिस्तान के अर्टियोम सवातयूगिन को 21-7, 21-20 से पराजित किया। प्रणीत ने यह मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 20 मिनट लिए। पहले दौर में प्रणीत ने स्विट्जरलैंड के मैथियास बोनी को 21-14, 13-21, 21-6 से हराया था। वहीं 11वीं वरीय अजय जयराम ने मलेशिया के जिएन शिंग चांग को 21-8, 21-17 से, जबकि 13वीं वरीय प्रणय ने फिनलैंड के काले कोलजोनेन को 21-19, 21-19 से बाहर का रास्ता दिखाया।inextlive from Sports News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari