दो बार की चैम्पियन और शीर्ष वरीय साइना नेहवाल और पी वी सिंधु एक बड़ी उपलब्‍धि हासिल हुई हैं। इन्‍होंने कल बुधवार को 120000 डॉलर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। यहां पर साइना ने जर्मनी ने कारिन शनासी को 33 मिनट में 21-7 21-15 से हराया। वहीं अगले दौर में उनका मुकाबला चेक गणराज्य की क्रिस्टीना गावनहोल्ट से होने वाला है।


शानदार प्रदर्शन किया


दो बार की चैंपियन और शीर्ष वरीय साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। साइना नेहवाल ने कल बुधवार को स्विस ओपन ग्रां प्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस दौरान यहां 2011 और 2012 में खिताब जीत चुकी ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने जर्मनी की करिन शनासे को हराया। साइना ने करिन शनासे को मात्र 33 मिनट में 21-7, 21-15 से पराजित कर सफलता हासिल की। जिससे अब अंतिम-16 में साइना नेहवाल का मुकाबला चेक गणराज्य की क्रिस्टिना गवहोल्ट से होगा। दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बेताब हैं। इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता और छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने आयरलैंड की चोले मैगी को हराया। सिंधु ने उन्हें मात्र 31 मिनट तक चले मैच में 21-19 21-10 से पराजित किया। वहीं ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को हराने के बाद एक और शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबला रोमांचक होगा

प्रणीत ने दूसरे दौर में उज्बेकिस्तान के अर्टियोम सवातयूगिन को 21-7, 21-20 से पराजित किया। प्रणीत ने यह मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 20 मिनट लिए। पहले दौर में प्रणीत ने स्विट्जरलैंड के मैथियास बोनी को 21-14, 13-21, 21-6 से हराया था। वहीं 11वीं वरीय अजय जयराम ने मलेशिया के जिएन शिंग चांग को 21-8, 21-17 से, जबकि 13वीं वरीय प्रणय ने फिनलैंड के काले कोलजोनेन को 21-19, 21-19 से बाहर का रास्ता दिखाया। जयराम दूसरे दौर में जापान के केनिची टागो से और प्रणय जर्मनी के लार्स एस से भिड़ेंगे। युवा समीर ने डेनमार्क के इमिल होल्सट पर 21-17, 24-22 से जीत दर्ज की। जिससे साफ है कि अगले दौर का मुकाबला और ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra