दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई है। उन्‍हें थाईलैंड की रतनाचोक इंतानोन के हाथों सीधे गेम में हार मिली है। वहीं महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा व अश्विनी पोनप्पा भी हार गईं। इसके अलावा पुरुष सिंगल्स में अजय जयराम का सफर भी दूसरे ही दौर में थम गया।


बाहर का रास्ता दिखायाविश्व की दूसरी बड़ी खिलाड़ी साइना नेहवाल फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई हैं। ऐसे में शीर्ष वरीय खिलाड़ी साइना नेहवाल की हार के साथ ही अब 275,000 डॉलर के इनामी फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय भागीदारी नहीं रही। साइना को शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में सातवें नंबर की थाइलैंड की इंतानोन का करना था। जिससे इस दौरान उन्हें इंतानों के हाथों 9-21, 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंतानोन ने मात्र 39 मिनट में ही भारतीय खिलाड़ी साइना को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं इससे पहले हैदराबादी खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी को सीधे गेमों में 21-19, 21-16 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरे ही दौर में थम गया
इस दौरान जापान और डेनमार्क में लगातार मितानी से शिकस्त खाने वाली साइना ने यह मुकाबला 41 मिनट में अपना नाम किया। वहीं महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा व अश्विनी पोनप्पा का सफर भीथम गया। महिला डबल्स में 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन ज्वाला-अश्विनी को नीदरलैंड्स की आठवीं वरीय इफ्जे मुस्केंस और सेलेना पीक की जोड़ी से 15-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा पुरुष सिंगल्स में अजय जयराम का सफर भी दूसरे ही दौर में थम गया। पुरुष सिंगल्स में डच ओपन के दो बार के विजेता जयराम को भी हार झेलनी पड़ी। उन्हें दूसरे दौर में चीनी खिलाड़ी तियान होवेई के हाथों 18-21, 8-21 से शिकस्त मिली।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra