इंडिया की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को वर्ल्‍ड बै‍डमिंटन में हार का मुंह देखना पड़ा है. साइना को क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की टॉप रैंकर ली शुएरूई ने शिकस्‍त दी. हालांकि भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधु को भी एक चीनी खिलाड़ी से भिड़ंत करनी है.


चीन की ली शुएरूई से हारी साइनाभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को बैडमिंटन वर्ल्डकप में चीन की ली शुएरूई से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में साइना ने अपनी पूरी कोशिश करते हुए मैच को बचाने की कोशिश. लेकिन वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी के सामने टिक नही पाईं. इस मुकाबले को वह सिर्फ 45 मिनट के लिए खींच पाईं जिसके बाद वह 15-21 और 15-21 से हार गईं. थकान ने हराया साइना को


साइना ने इससे पिछले राउंड में जापान की सयाका तकाहाशी को हराया था. इस मुकाबले में साइना ने 14-21, 21-18, 21-12 से जीत दर्ज की जिसने साइना को बुरी तरह से थका दिया. इस थकान के चलते साइना चीन की खिलाड़ी के सामने कमजोर की नजर आईं. गौरतलब है कि साइना ने एक बार मैच में वापस आने की कोशिश और स्कोर 9-4 से 10-8 कर दिया लेकिप फिर चाईनीज खिलाड़ी ने गजब का खेल दिखाया और 18-11 से लीड हासिल कर ली. इस मैच में जीत के बाद चीनी खिलाड़ी जापान की मिनात्सू मितानी से भिड़ेंगी. अभी नही हुआ भारत का पत्ता साफ

साइना की हार से बैडमिंटन वर्ल्डकप से भारत का पत्ता साफ नही हुआ है. अभी भारत की खिलाड़ी पी वी सिंधु वर्ल्डकप में बाकि हैं और वह चीन की शिजियान वांग से एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra