भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के जीवन पर बनी फिल्म 'साइना' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी। यह फिल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।

मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा ने मंगलवार को अपने मच-अवेटेड स्पोर्ट्स-ड्रामा 'साइना' की रिलीज की तारीख की घोषणा की। इसके साथ ही फिल्म का टीजर भी सामने आ गया। यह मूवी शटलर साइना नेहवाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म 26 मार्च 2021 को बड़े पर्दे पर आएगी।

View this post on Instagram A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra)

फिल्म का टीजर आया सामने
परिणिति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर और टीजर पोस्ट किया। पोस्टर, बायोपिक की रिलीज की तारीख के बारे में घोषणा के साथ जारी किया गया। पोस्टर में साइना का हाथ दिख रहा जिनके कलाई में तिरंगा बैंड बंधा है और वह शटल को पकड़ रही हैं। पोस्टर में लिखा था, "एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी।" पोस्टर के साथ, चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, "SAINA! (एक रैकेट और शटलकॉक इमोटिकॉन), सिनेमा घरों में 26 मार्च को होगी रिलीज।" इस पोस्ट के बाद परी ने फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया।

View this post on Instagram A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra)

साइना की बाॅयोपिक है ये फिल्म
फिल्म में परिणिति महिला शटलर साइना नेहवाल की भूूमिका निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की गर्दन पर चोट भी लगी और फिल्म बनाने के दौरान वह चार महीने की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरी। अमोल गुप्ते द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, सुजय जयराज और राजेश शाह कर रहे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari