भारतीय खेल जगत की सबसे सफल कोच और प्‍लेयर की जोड़ी अब टूटने वाली है. बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और साइना नेहवाल का कम से कम कुछ समय के लिये अलग होना पक्‍का है.

विमल कुमार होंगे ट्रेनर
खबरों के मुताबिक 2012 के ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना ने एशियन गेम्स के लिये बेंगलुरू जाकर देश के फॉर्मर बैडमिंटन कोच विमल कुमार से ट्रेनिंग लेने का डिसीजन किया है. हालांकि 24 साल की साइना ने अपने फैसले के बारे में कोच गोपीचंद को पिछले सप्ताह डेनमार्क में वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान बता दिया था. इसके साथ ही कोच ने उन्हें इस योजना पर अमल करने के लिये सहमति दी है. आपको बता दें कोच गोपीचंद की ट्रेनिंग में साइना अब तक 20 इंटरनेशनल खिताब जीत चुकी हैं.
गिरते फॉर्म से निराश
सूत्रों का कहना है कि साइना ने अपने गिरते फॉर्म और पी वी सिंधु व के श्रीकांत जैसे प्लेयर्स के तेजी से उभरने की वजह कोच बदलने के विकल्प पर विचार किया. साइना को लगता है कि गोपीचंद का समय सिंधु और दूसरे प्लेयर्स में भी बंट रहा है. गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में हार के बाद ही साइना ने दूसरे कोच को अजमाने का फैसला कर लिया था. इस बारे में जब साइना से सोमवार को पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि,'हां मैं मंगलवार को बेंगलुरू के लिये निकल रही हूं. मैं वहां विमल सर से ट्रेनिंग लूंगी.'  देश की टॉप बैडमिंटन प्लेयर ने कहा कि मैं उनके साथ ट्रेनिंग को अजमाना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है इससे मुझे सहायता मिलेगी. इसके बारे में मैंने गोपी सर को वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान ही बता दिया था और  उन्होंने इसे लिये सहमति दी थी.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari