मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी विधानसभा चुनाव मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच मथुरा के संतों ने उन्हें 'रिकॉर्ड जीत' का आश्वासन दिया है। संतों का कहना है कि संत समुदाया योगी आदित्यनाथ को 'पूरे दिल से' समर्थन देगा।

मथुरा (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलें काफी तेज हो गई है। वहीं इस दाैरान मथुरा के संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए रिकॉर्ड अंतर के साथ जीत का आश्वासन दिया है। इस संबंध में श्री कृष्ण कृपा धाम के संस्थापक ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संतों का समुदाय योगी आदित्यनाथ को 'पूरे दिल से' समर्थन देगा यदि वह मथुरा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं।

संत भगवान कृष्ण के शहर से चुनाव लड़ें योगी
एक अन्य द्रष्टा, महंत मनमोहन दास ने कहा, हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार भगवान कृष्ण के शहर से चुनाव लड़ें। हम सबको बड़ी खुशी होगी। वहीं वृंदावन में श्री मलूक पीठ आश्रम के अध्यक्ष राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि मथुरा से चुनाव लड़ते हैं तो यह हर निवासी के लिए 'गर्व की बात' होगी। हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे क्योंकि वह खुद एक संत हैं न कि एक राजनेता।
हम अदालत के फैसले को स्वीकारने को तैयार
इस बीच, संतों ने भी कृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे पर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया है और अदालत में चल रही कानूनी लड़ाई का समर्थन करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम अदालत के फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह स्थल वास्तव में उनका जन्मस्थान है। उन्होंने सरकार के साथ इस मामले पर चर्चा नहीं की है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं।

भगवान कृष्ण पिछली सरकार को शाप देंगे
बता दें कि अलीगढ़ में एक जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भगवान कृष्ण पिछली सरकार को 'समुदाय के लिए कुछ नहीं करने और जवाहर बाग हत्याकांड जैसी घटनाओं को होने देने' के लिए 'शाप' देंगे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि उन्होंने हर रात अपने सपने में भगवान कृष्ण को देखा और देवता ने उन्हें बताया कि सपा सरकार बनाएगी, इसके तुरंत बाद उनकी टिप्पणी आई।

Posted By: Shweta Mishra