ALLAHABAD: जीएसटी चोरी के मामले में सेल्स टैक्स विभाग ने एक ही व्यापारी के 15 स्थानों पर छापेमारी की। छोटा भाई मुन्नाभाई एंड कंपनी नैनी द्वारा सुंदर परी नाम से बीड़ी का निर्माण व बिक्री किया जाता है। इनकी यूपी के भीतर छह शाखाएं हैं, इनमें दो करछना, एक हंडिया, नैनी, फूलपुर, गोतवन इलाहाबाद में हैं। नैनी में बीड़ी निर्माण नौ फैक्ट्रियों में किया जाता है। जीएसटी चोरी की सूचना पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू सेल टैक्स के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने फर्म के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

जब्त किए गए कागजात

छापे के दौरान भारी मात्रा में बीड़ी, तेंदू पत्ता व तंबाकू का स्टाक पाया गया है। संदिग्ध अभिलेखों के रूप में 50 से अधिक रजिस्टर जांच के लिए सीज किए गए हैं। साथ ही सौ से अधिक पन्ने भी टीम ने जब्त किए हैं। इनमें टैक्स चोरी पकड़े जाने की संभावना है। बताया जाता है कि व्यापारी जवान व स्पेशल जवान नाम से भी बीड़ी निर्माण कराता है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन आरके कुरील ने कहा कि इलाहाबाद जोन के इतिहास में पहली बार सेल्स टैक्स विभाग ने किसी व्यापारी के 15 स्थानों पर एक साथ जांच की है।

Posted By: Inextlive