अगर एक्ट्रेस सलमा हायेक की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में समझदारी की अपेक्षा नहीं की जाती है कम से कम उन्हों यही लगता है क्योंकि उनके निर्देशकों ने कुछ ऐसा ही करने को कहा था।

लॉस एंजेलिस (आईएएनएस)। एक्ट्रेस सलमा हायेक कहती हैं उनके करियर में कई निर्देशकों ने उन्हें तेज बात करने और मूर्ख दिखने के लिए कहा है। टोटल फिल्म मैगजीन के लिए एक इंटरव्यू देते हुए लाइक ए बॉस फेम एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह मेक्सिको में बड़ी होते वक्त अपने पॉलिश टीचर से बहुत इंस्पायर हुई थीं

टीचर ने सिखाया काफी कुछ

सलमा ने बताया कि करियर के शुरूआती दौर में निर्देशकों से उनके पहले कुछ इंटरेक्शन भी उस पॉलिश टीचर की बताई बातों से इंस्पार्यड थे। वह कहती हैं कि मैक्सिको में एक पॉलिश एक्टिंग टीचर होते थे और जिन्होंने सलमा को एक्टिंग के अलावा भी कई जरूरी चीजें सिखाई थीं।इस सिलसिले में वे एक इंसीडेंट का जिक्र करते हुए बताती हैं कि एक बार की बात है क्लास में पढ़ने वाला एक स्टूडेंट दो दिन तक क्लास के लिए नहीं आया और फिर एक डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन लेकर तीसरे दिन पहुंचा। उनके टीचर उसके पास गए और पूछा कि क्या यह तुम्हारा डेथ सर्टिफिकेट है? स्टूडेंट ने कहा नहीं, इस पर टीचर ने कहा कि तुम जा सकते हो और कभी वापस मत आना। इसका एक खास मतलब था

एस्क्यूज की जगह नहीं

सलमा कहती हैं कि इसका मतलब है कि अगर आप थिएटर करते हैं तो क्या आप ऑडियंस को जाकर यह बताएंगे कि आप बीमार थे? आप बीमार नहीं थे, अगर आप अस्पताल में नहीं हैं तो, केवल तभी ये माना जा सकता है कि आप बीमार थे वरना 2 दिन सिर्फ बिस्तर में पड़े रह कर जैसे आप क्लास में डॉक्टर का पर्चा लेकर नहीं जा सकते, वैसे ही ये कोई जोक नहीं है, कि आप स्टेज पर ना जायें। या तो आप सीखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है या वहां आपका कोई काम नहीं है।

मूर्ख रहो

53 वर्षीय सलमा हायेक ने अपना करियर 'टेरेसा' नाम के मैक्सिकन सीरियल से 1989 में शुरू किया था। वह कई ऐसे किस्सों के बारे में बताती हैं जहां उनको मूर्ख दिखने के लिए कहा गया था। वे कहती हैं कि दुर्भाग्य से उनको ऐसा कोई करेक्टर प्ले करने का चांस नहीं मिला जहां पर वे एक्टिंग क्लास में सीखी गई ज्यादातर चीजों का प्रयोग कर पातीं। वो कहती हैं कि आप सब चीजें सीखते हैं लेकिन आमतौर पर आपको उनका इस्तेमाल करने का मौका नहीं दिया जाता। कई निर्देशकों ने मुझे बस मूर्ख दिखने और जल्दी-जल्दी बात करने के लिए कहा है।

Posted By: Molly Seth