हिंदी फिल्म इंस्डस्ट्री के 'दबंग' कहे जाने वाले सलमान ख़ान के बॉलीवुड में 25 साल परे हो गए हैं.


हालांकि कई लोग उनके साल को ख़ाली बता रहे हैं क्योंकि इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही हो है.सलमान ख़ान ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ से किया था लेकिन उनकी दूसरी फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने उन्हें शोहरत और दौलत दिलवाई जिसके बाद कामयाबी का वो सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी क़ायम है.पहला फिल्मफेयर अवार्डसलमान को 'मैंने प्यार किया' के लिए फ़िल्मफेयर डिबट एक्टर का अवार्ड भी मिला था.'मैंने प्यार किया' ने सलमान को रातों रात स्टार एक्टर की क़तार में खड़ा कर दिया और फिर आई 'सनम बेवफा', 'पत्थर के फूल' और 'क़ुर्बान' जिन सबने बॉक्स आफ़िस पर ठीक ठाक बिज़नेस किया लेकिन 'लव' और 'साजन' ने उनके स्टार स्टेटस के झंडे फिर से गाड़ दिए.


उनकी आगे की फ़िल्मों ने भी अच्छा ख़ासा बिजनेस किया लेकिन 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' जिसने विदेशों में भी भारी सफलता हासिल की.तबतक विदेश में रहने वाले भारतीय युवाओं में भी हिंदी फ़िल्मों का क्रेज़ ज़ोर पकड़ रहा था.'मैंने प्यार किया' सलमान ख़ान की बेहद कामयाब फ़िल्मों में एक है और इसने उन्हें पहचान दिलवाई.

'करन अर्जुन', 'हम दिल दे चुके सनम', 'जीत', 'जुड़वा', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हम साथ साथ हैं' कुछ ऐसी फ़िल्मे हैं जिन्हें नब्बे के दशक की सलमान की शानदार फिल्मों में गिना जाता है.हालांकि साल 2000 के शुरूआती दौर में 'चल मेरे भाई', 'दुल्हन हम ले जाएंगे' जैसी जो फ़िल्में आईं उन्हें उस तरह की कामयाबी हासिल नहीं हो पाई जैसी की उम्मीद की जा रही थी.100 करोड़ क्लबउसके फ़ौरन बाद के साल उनके और एश्वर्या राय के रिश्तों और उसमें पैदा हुई खटास की नज़र हो गए लेकिन 'तेरे नाम' ने उनके कैरियर को तब सहारा दिया जब कुछ लोग कह रहे थे कि अब उनका सितारा डूब चुका है.चिंकारा के शिकार के केस ने उनकी ज़िंदगी में कुछ बाधा डाली लेकिन तबतक 'वांटेड', 'दबंग', 'रेडी', 'बॉडीगार्ड', 'एक था टाईगर' जैसी कामयाब फिल्म ने उनका नाम सौ करोड़ क्लब में सबसे आगे लिख दिया था.बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने सलमान को उनके फिल्मी दुनियां में 25 साल होने पर बधाई दी है.हालांकि दोनों ने साथ-साथ सिर्फ तीन फिल्मों – 'बाबुल', 'बाग़बान' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट' हो में ही काम किया है. ये फ़िल्में बहुत कामयाब नहीं रहीं.

लेकिन अमिताभ और सलमान टेलीवीजन शो करते हैं और दोनों के शो बहुत सफ़ल साबित हुए हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh