Mahesh Manjrekar opens up about his friends and foes in the industry and his criticism of Bollywood

महेश मांजरेकर के लिए दोस्ती जिंदगी में एक खास जगह रखती है. न सिर्फ उनके करीबी दोस्त सचिन खेड़ेकर और उन्होंने एक साथ अपना करियर शुरू किया था, खेड़ेकर उनकी अगली मराठी फिल्म में लीड रोल भी कर रहे हैं. अपनी 25 साल पुरानी दोस्ती के बारे में बात करते हुए मांजरेकर कहते हैं, ‘जब हमने थिएटर करना शुरू किया तो बहुत मुश्किलों से गुजरे. काम मिलना मुश्किल था और इंडस्ट्री में हमारा कोई गॉडफादर नहीं था. वह टीवी की ओर मुड़ गया और मैंने प्ले करना जारी रखा.’

‘Salman’s a true friend’

अपने गहरे दोस्तों की बात छिड़ते ही महेश सलमान खान और संजय गुप्ता का नाम लेते हैं. वे सलमान को ‘सच्चा दोस्त’ मानते हैं. वह कहते हैं, ‘मीडिया सलमान को सबसे ज्यादा गलत समझती है. वह उन लोगों में से हैं जो हर हालात में आपकी मदद के लिए खड़े होते हैं. सलमान दोस्ती के मायने बेहतर बनाते हैं.’

A tale of two Sanjays


डायरेक्टर संजय गुप्ता भी उनके सबसे करीबी फ्रेंड हैं. वह कहते हैं, ‘अगर वह कभी मुझे आधी रात में फोन करके भी फिल्म करने के लिए कहता है, मैं मना नहीं करूंगा.’ मगर संजय दत्त का नाम लेते ही उनका टोन बदल जाता है. वह सीरियसली कहते हैं, ‘हम दो साल से बात नहीं कर रहेे.’

Cause for celebration


अपनी आने वाली फिल्म के बारे में महेश बताते हैं, ‘ये मेरी लाइफ की सबसे बेहतरीन फिल्म है.’ चांस की बात है कि ये फिल्म आज रिलीज हो रही है. 100 साल पहले आज ही के दिन दादा साहब फाल्के की फिल्म राजा हरीश्चंद्र रिलीज हुई थी. इस डेट की च्वॉइस पर महेश बताते हैं, ‘हां, ये प्रीप्लांड था. मगर ये मराठी सिनेमा में हो रहे एक्सपेरिमेंट को मेरा ट्रिब्यूट भी है. आज-कल रीजनल सिनेमा में ही हकीकत दिखाई देती है.’ दूसरी ओर, वह बॉलीवुड को खुलेआम क्रिटिसाइज करते हैं, ‘पहले हिन्दी फिल्में बनाने वाले ‘इंस्पिरेशन’ के लिए वेस्ट की ओर देखते थे, अब वे साउथ इंडियन स्क्रिप्ट उठाने में बिजी हैं. अधिकतर केस में ये एक रीमेक का रीमेक होती है. इससे बुरा क्या हो सकता है?’

Posted By: Garima Shukla