पर्सनली प्रेजेंट होने से छूट मिली होने के बावजूद सलमान खान फ्राइडे को सब काम छोड़ कर चार्टर्ड प्लेन से जोधपुर की एसीजेएम कोर्ट में पेश हुए. यहां वे आ‌र्म्स एक्ट और ब्लैक बक के शिकार केस की हियरिंग के दौरान पेश हुए लेकिन बताया जा रहा है कि असली रीजन अपने काउंसल हस्तीमल सारस्वत को सिस्टर अर्पिता की वेडिंग में इनवाइट करने के लिए आना था.

हालांकि सलमान को इस हियरिंग में आना जरूरी नहीं था लेकिन वे अपनी सिस्टर अलवीरा के साथ चार्टर्ड प्लेन से जोधपुर आए थे. ऐसा इसलिए था क्योंकि सलमान अपने काउंसल एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत से लास्ट 16 ईयर्स में इतना क्लोज रिलेशन बन गया है कि वे सारस्वत को अपनी बहन अर्पिता की शादी का इनविटेशन कार्ड देने जोधपुर चले आए. वेडिंग सेरेमनी 16 नवंबर से है. सारस्वत 1998 के ब्लैक बक पोचिंग केस और उससे रिलेटेड दूसरे सारे केसेज में सलमान की ओर से शुरू से डिफेंस कर रहे हैं. यही रीजन है कि सलमान और उनकी फेमिली उनसे काफी क्लोजली अटैच हो गए हैं. सारस्वत भी अब अपने को फेमिली का पार्ट ही समझते हैं.

सलमान खान जब जोधपुर पहुंचे तो सारस्वत उनके केस की हियरिंग के लिए ही कोर्ट में थे. यही वजह थी कि हाजिरी से माफी मिली होने के बावजूद सलमान बहन अलवीरा के साथ वहां चले गए. हियरिंग  के बाद सलमान  और अलवीरा ने सारस्वत को अर्पिता की शादी का कार्ड देते हुए विद फेमिली आने का इनविटेशन दिया. सलमान के फैन बन चुके सारस्वत ने कहा कि उन्होंने इस 16 सालों में उन्होंने कभी सलमान को अपना कंट्रोल खोते या मिसबिहेव करते नहीं देखा. वे हमेशा बिलीव करते हैं कि जस्टिस होगा. सलमान ने जो कार्ड सारस्वत को दिया है, वह गोल्डन लैटर्स से लिखा हुआ है और उसके साथ एक खजूरों का पैक भी है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth