वैसे तो बजरंगी भाईजान को मिली बंपर ओपनिंग ने सलमान खान को बेहद खुश कर दिया था पर उनकी कामयाबी की ईदी मिलने की खुशी पर दुख का काला टीका भी लग गया जब उन्हें अपने करीबी दोस्त की डेथ की खबर मिली। वे ईद की सुबह नमाज पढ़ने के फौरन बाद दोस्‍त के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने पहुंचे।


असल में सलमान खान के करीबी दोस्त और पेशे से वकील एन एम गुंजालकर की मृत्यु हो गयी है। गुंजालकर के बेटे सलमान के सर्पोट स्टाफ का हिस्सा है और उनके चंद करीबी और महत्वपूर्ण लोगों में शामिल है। बजरंगी भाईजान के हिट होने के बाद बेहद खुश सलमान शनिवार को ईद की नमाज पढ़ने के बाद मुंबई के चेंबूर स्थित श्मशान घाट पर कुंजालकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान भी गुंजालकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। इस मौके पर सलमान के भाई अरबाज खान और छोटी बहन अर्पिता भी वहां मौजूद थे। फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी भी गुंजालकर के अंतिम संस्कार के लिए चेंबूर पहुंचे थे।
इस बीच जहां सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने प्रशंसकों को ‘बजरंगी भाईजान’ की सौगात दी है। तो उनके फैंस ने भी फिल्म को बंपर ओपनिंग दिलवा कर उनकी ईदी दे दी है। ट्रेड एक्सपर्टस और फिल्म बिजनेस के जानकारों के अनुसार यह फिल्म ईद के मौके पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़े 35 से 40 करोड़ के बीच रहने की संभावना है। यह आंकड़ा इसे सलमान खान की सबसे ज्यादा ओपनिंग क्लेक्शन करने वाली फिल्म बना सकता है। इस फिल्म को दर्शकों की बेपनाह मुहब्बत तो मिल ही रही है, साथ ही समीक्षक बिरादरी ने भी इसे सराहा है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth