बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की साल 2015 में रिलीज हुई बजरंगी भाईजान अब चीन में भी रिलीज होने जा रही है। चीन में इससे पहले आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार भी रिलीज हो चुकी है जिसने कमाई के कई बांध तोड़ दिए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बजरंगी भाईजान क्या आमिर खान की दंगल को कमाई में पछाड़ पाएगी या नहीं।

फिल्म की रिलीज
साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में 2 मार्च को रिलीज होगी। बीजिंग में डायरेक्टर कबीर खान और हर्षाली मल्होत्रा की मौजूदगी में सोमवार को फिल्म का प्रीमियर रखा गया था। बता दें की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन के आठ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म ने पहले ही भारत में रिलीज के बाद ताबड़तोड़ कमाई कर ली थी। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

Kabir Khan @kabirkhankk and Harshaali Malhotra in China for #BajrangiBhaijaan release @kabirkhankk @BeingSalmanKhan @Harshaali032008 @BBThisEid pic.twitter.com/Xhj5hwdHtk

— Team Kabir Khan (@teamkabirkhan) 26 February 2018

आमिर ने गाड़ा चीन में झंडा
चीन में सलमान खान की बजरंगी भाईजान से पहले आमिर की दंगल भी रिलीज हो चुकी है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का बडा़ आंकडा़ छूने के साथ ही चीन से इस फिल्म ने लगभग 1200 करोड़ की कमाई की थी। आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार ने भी चीन मे 760 करोड़ की कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों की वजह से आमिर की चीन में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है। आमिर की इन दोनों फिल्मों को सलमान की बजरंगी भाईजान टक्कर दे पाएगी या नहीं ये कहना मुश्किल है।

 

Posted By: Vandana Sharma