बीते दिनों याकूब की फांसी का विरोध करते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अब लगातार विवादों में घिरने लगे हैं। उनके पक्ष में बोलते हुए उनके पिता सलीम खान ने कहा है कि उनके बेटे की ओर से याकूब के पक्ष में किए गए ट्विट बेकार थे। उनका कोई मतलब नहीं था। इसके बावजूद क्‍योंकि वह एक अभिनता हैं इसलिए अब उनको सिर्फ उनके ट्विट्स को लेकर निशाना बनाया जा रहा है।

बोले सलीम खान
एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने इस बात को स्वीकार किया कि जिस बारे में सलमान को पूरी जानकारी नहीं थी, उस बारे में उनको बिना सोचे-समझे ट्विट नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह फिलहाल सलमान की मूर्खता थी, लेकिन अब इस मामले को कुछ ज्यादा ही तूल दिया जा रहा है। सलमान के सेलीब्रिटी होने के कारण उनको टारगेट बनाया जा रहा है।
बताया सलमान की हरकत को बचकानी
सलीम खान ने ये भी कहा कि हालांकि सलमान ने ये थोड़ी बचकानी हरकत की, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने याकूब की सजा का विरोध किया था। उनको क्यों नहीं घेरे में लिया गया। सिर्फ सलमान को ही क्यों विवादों में लपेट लिया गया। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो एक सेलीब्रिटी हैं। यहां इंटरव्यू के दौर ान सलीम खान ने याकूब मामले में विवाद खड़ा करने के लिए सीधे-सीधे महाराष्ट्र के बीजेपी नेता आशीष शेलार को जिम्मेदार ठहराया है।
बीजेपी नेता को बताया दोषी
इस क्रम में सलीम खान का कहना है कि इस मामले में वह ये साफतौर पर कह सकते हैं कि यह सब बीजेपी नेता आशीष शेलार का किया धरा है। इस मामले में शेलार ने खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि जब भी उनको मौका मिलेगा, वह सलमान खान को निशाना जरूर बनाएंगे। हालांकि इस पूरे मामले में सलीम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है। पीएम को लेकर उन्होंने कहा है कि वह पूरे यकीन के साथ ये बात कह सकते हैं कि मोदी सांप्रदायिक शख्स बिल्कुल नहीं हैं।
पीएम मोदी की तारीफ में बांधे पुल
यहां पीएम मोदी के नमाजी टोपी न पहनने और इफ्तार पार्टी न करने के बारे में सलीम कहते हैं कि वे खुद भी टोपी नहीं पहनते हैं और न ही इफ्तार पार्टी देते हैं। उनका मानना है कि अपने जानने वाले लोगों को बुलाकर पार्टी करके इफ्तारी खिलाने के बजाए गरीब लोगों को खाना खिलाना चाहिए। इस क्रम में सलीम खान ने पाकिस्तान जाने की बात कहने वाले नेताओं का भी खुलकर विरोध किया।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma