सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के कलेक्शन की खबरें इन दिनों बाॅलीवुड की सुर्खियां बनी हुई हैं। रिलीज वीकेंड पर फिल्म के ज्यादा कमाने की उम्मीद थी पर प्रोटेस्ट के चलते हुई कम कमाई...

कानपुर। सलमान खान की फिल्म दबंग 3& देश में एनआरसी के प्रोटेस्ट के दौरान रिलीज हुई और इसे इसका भुगतान भी करना पड़ रहा है। हालांकि एडवांस टिकट बुकिंग ने फिल्म को बचा लिया। दरअसल फिल्म की दूसरे दिन की कमाई सारी कहानी बयां कर रही है। फिल्म ने जहां पहले दिन यानी की शुक्रवार को 24.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं कहा जा रहा था कि रिलीज डे पर करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई का अंदाजा था।
दूसरे दिन की इतनी कमाई, प्रोटेस्ट से हुआ घाटा
वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने करीब 24.75 करोड़ रुपये की कमाई की। तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक दबंग 3 की कमाई दूसरे दिन बढ़ी नहीं, सिर्फ उतने पर ही टिकी रही जितना उसने पहले दिन कमाया था। प्रोटेस्ट की वजह से इस पर काफी असर पड़ा। इसे प्रोटेस्ट की वजह से करीब 7.5 करोड़ से 9 करोड़ रुपये तक का बाॅक्स ऑफिस घाटा हुआ है। कुल मिला कर फिल्म ने अब तक करीब 49.25 करोड़ रुपये ही कमा पाए। खबरों के अनुसार ये आंकड़ा दो दिन में 60 करोड़ तक छूना चाहिए था।

#Dabangg3 stays in the same range on Day 2... Few circuits up, few down... Protests hit biz hard... Loses approx ₹ 7.5 cr to ₹ 9 cr in 2 days... Biz should see a turnaround on Day 3 [Sun 24.50 cr, Sat 24.75 cr. Total: ₹ 49.25 cr. India biz. Note: All versions.

— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019
मर्दानी 2 ने दूसरे हफ्ते के आखिरी में की इतनी कमाई
इसके साथ ही मर्दानी 2 से भी दबंग 3 की बाॅक्स ऑफिस टक्कर हुई। इस टक्कर में दबंग 3 और मर्दानी दोनों की कमाई पर नकारात्मक असर पड़ा। तरण के ट्वीट की माने तो दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 ने 1.15 करोड़ रुपये और शनिवार को 1.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कुल मिला कर फिल्म ने अब तक टोटल 31.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है।

#Mardaani2 witnesses substantial growth on [secondntain the momentum today as well [Sun 1.15 cr, Sat 1.95 cr. Total: ₹ 31.15 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019
2019 में बनीं ढेर सारी सीक्वल फिल्में, 'दबंग 3' और 'मर्दानी 2' भी शामिल

Posted By: Vandana Sharma