एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद बाॅलीवुड जगत में नेपोटिज्म का बम फिर फूट गया। अभी तक कंगना अौर शेखर कपूर ने फिल्मी पर्दे की असल कहानी सबके सामने रखी थी। अब फिल्म दबंग के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने आप बीती बताई और कहा कि कैसे सलमान खान के भाईयों ने उनका करियर खत्म कर दिया।


मुंबई (एएनआई)। निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप ने सरकार से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की विस्तृत जांच शुरू करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बाॅलीवुड के उस सच से भी पर्दा उठाया, जिसकी जानकारी बाहर वालों को नहीं होती। अभिनव ने बताया कि, पिछले 10 सालों से वह भी शोषण और अत्याचार का शिकार हो रहे। दबंग के निर्देशक ने लिखा, 'मेरा अनुभव अलग नहीं है। मैं दस साल पहले दबंग 2 बनाने से पीछे हट गया, इसकी वजह अरबाज खान, सोहेल खान और उनके परिवार की मिलीभगत थी। वे मुझे धमकाकर मेरे करियर पर नियंत्रण करना चाहते थे। इसके बाद मैंने उनका साथ छोड़कर श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ दूसरे प्रोजक्ट पर काम शुरु किया तो अरबाज खान ने धमकी देकर मुझे बाहर निकलवा दिया।अभिनव ने सुनाई आप बीती
अभिनव कहते हैं, 'श्री अष्टविनायक फिल्म्स के राज मेहता को फोन करके धमकी दी गई, अगर उन्होंने मेरे साथ फिल्म बनाई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद मुझे श्री अष्टविनायक फिल्मों के लिए साइनिंग मनी वापस करनी पड़ी। इसके बाद मैं वायाकॉम पिक्चर्स के पास गया। यहां भी उन्होंने वहीं किया। इस बार टांग अड़ाने वाले सोहेल खान थे और उन्होंने तत्कालीन वायाकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा ​​को डराया और मुझे प्रोजेक्ट से बाहर निकालने की धमकी दी। तब मुझे साइनिंग एमाउंट करीब 7 करोड़ रुपये वापस करने पड़े। इसके बाद मैंने रिलायंस एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया और हमने बेशर्म फिल्म बनाई।' अभिनव की मानें तो, सलमान खान के गैंग ने रिलायंस के काम में भी टांग अड़ाने की कोशिश की मगर रिलायंस इतना बड़ा ब्रांड है कि, वे कुछ नहीं कर पाए।यशराज फिल्म्स पर लगाए आरोपयही नहीं कश्यप ने यशराज फिल्म्स पर भी बड़े आरोप लगाए। उनका कहना है कि, ये लोग अभिनेता का करियर बनाते नहीं बिगाड़ते हैं। सुशांत के सुसाइड के पीछे भी बड़े बैनर का नाम हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि, वह ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। कश्यप कहते हैं, मैं चाहता हूं कि मेरी तरह और भी लोग सोशल मीडिया पर सामने आए और अपने अनुभव साझा करें।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari