Salman Khan के भतीजे व बाॅडी बिल्डर अब्दुल्ला खान का 38 साल की उम्र में मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। सोर्स के मुताबिक उनके फेफड़ों में इनफेक्शन हो गया था जिसकी वजह से उन्हें हाॅस्पिटल में एडमिट किया गया था। फिलहाल देखते हैं उन्हें किन- किन सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी।

मुंबई (पीटीआई)। Salman Khan के भतीजे और बॉडी बिल्डर अब्दुल्ला खान का 38 साल की उम्र में अस्पताल में निधन हो गया। एक सोर्स के मुताबिक अब्दुल्ला सोमवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में फेफड़ों में इनफेक्शन की वजह से चल बसे। सोर्स ने पीटीआई से बताया कि उनके निधन का कारण यही बताया जा रहा है पर फाइनल रिपोर्ट्स अभी तक नहीं आई हैं।

अब्दुल्ला के निधन पर सलमान हुए दुखी

अब्दुल्ला के निधन से दुखी हो कर कई सेलेब्स ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। वहीं सलमान खान ने भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। सलमान ने अब्दुल्ला की एक तस्वीर अपनी ट्विटर पोस्ट पर साझी की और उस पर लिखा, 'हम हमेशा आपको प्यार करते रहेंगे... ।'

Will always love you... pic.twitter.com/bz0tBbe4Ny

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 30, 2020डेजी शाह ने जताया दुखा

डेजी शाह ने भी अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि दी। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, 'हम हमेशा आपको प्यार करेंगे, मेरे बेस्टी... भगवान तुम्हारी आत्मा को शांती दे।' मालूम हो डेजी शाह कई फिल्मों में सलमान की कोस्टार रह चुकी हैं जैसे जय हो व रेस 3।

Will always love you my bestie...#RestInPeace ❤️ pic.twitter.com/qHP2T2B4rW

— Daisy Shah (@ShahDaisy25) March 30, 2020

सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया ने दी श्रद्धांजलि

वहीं सलमान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने भी अब्दुल्ला के निधन पर अपन ही तरीके से दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'जैसा कि आपने कहा हम गिरते हैं, हम टूटते हैं, हम फेल होते हैं पर फिर हम उठते हैं, खुद को तैयार करते हैं और फिर सभी परेशानियों का सामना करते हैं। आप बहुत जल्द छोड़ कर चले गए। आरआईपी।'

राहुल देव ने ट्वीट कर जताया दुख

वहीं एक्टर राहुल देव ने भी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'श्रद्धांजली और प्रार्थनाएं... भगवान इस दुख की घड़ी को परिवार को रहने में मदद करे।'

सलमान ने दिहाड़ी पर काम करने वाले 25 हजार लोगों की जिम्मेदारी ली

वहीं सलमान और उनका परिवार उनके पनवेल वाले फार्महाउस में रह रहा है क्योंकि कोरोना जैसी महामारी की वजह से सभी जगह लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में सलमान ने 25000 दिहाड़ी पर काम करने वाले सिने वर्कर्स का और उनके परिवार वालों का खर्च उठाने का प्रण लिया है। दिहाड़ी पर काम करने वालों को और उनके परिवारों को इस मदद की बहुत जरूरत थी।

Posted By: Vandana Sharma