हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में सलमान खान ने हमेशा 'स्पॉटलाइट' में रहने के नुकसान पर खुलकर अपनी राय रखी है। उनका कहना था कि एक्टर की पर्सनल लाइफ में कुछ भी चल रहा हो पर उसे हमेशा लोगों का एंटरटेनमेंट करना होता है...


features@inext.co.in

KANPUR: पिछले महीने उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया था जब सलमान खान के भाई अरबाज खान पर 'इंडियन प्रीमियर लीग 2018' में सट्टेबाजी करने का आरोप लगा था। उस दौरान सलमान अपनी मूवी रेस 3 के प्रमोशन में बिजी थे। ऐसे में मीडिया ने इस बवाल पर उनका रिएक्शन लेने की भी काफी कोशिश की पर वह चुप रहे। हालांकि, हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

लोगों के लिए भूलनी पड़ती है अपनी परेशानी: भाई अरबाज को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी का एग्जाम्पल देते हुए सलमान ने बताया, 'जब अरबाज को 'आईपीएल' में सट्टेबाजी के लिए समन जारी किया गया था तो मुझे रेस 3 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना था। आप अपनी मूवी के प्रमोशन के वक्त डिप्रेस्ड नहीं हो सकते। भले ही आप पर्सनल तौर पर कितने भी परेशान क्यों न हों पर आप इसे किसी के सामने जाहिर नहीं कर सकते क्योंकि यह आपके खिलाफ जा सकता है। कोई फर्फ नहीं पड़ता कि मेरे पेरेंट्स, मेरी फैमिली या मेरे दोस्त किस परेशानी से गुजर रहे हैं।'

आगे बढ़ना भी चैलेंज है: इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में फेम और बदनामी, दोनों को करीब से देखा है, इनसे उन्हें क्या सीख मिली है, तो उनका जवाब था, 'मैंने सीखा है कि आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते। आपको टॉप पर बने रहने के लिए लगातार फाइट करते रहना पड़ता है। बुरे वक्त को भुलाकर स्ट्रगल करते रहना और आगे बढ़ते रहना एक चैलेंज है। 

अगर आप किसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो भी आपको अपनी मूवी का प्रमोशन करना होता है। अगर आप टीवी पर होते हैं तो आपको हंसना पड़ता है, जिसे देखकर अक्सर लोग कहते हैं कि 'इसे तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता'। वे यह नहीं समझते कि यह मेरी जॉब है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना परेशान हैं। आपको लोगों को हंसाना पड़ता है भले ही आप कितनी भी मुश्किलों से गुजर रहे हों।' 

ये भी पढ़ें: 'एमएस धोनी' के सीक्वल में धोनी की जिंदगी का ये हिस्सा आएगा सामने, सुशांत ही होंगे लीड एक्टर
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन सिंगल मदर्स से अलग है नीना गुप्ता की कहानी, बिन ब्याहे बनी थी मां Posted By: Swati Pandey