बॉलीवुड में दबंग नाम से पहचाने जाने अभिनेता सलमान खान अब फिर सिंगर बनने जा रहे हैं. इस बार वह डायरेक्टर सूरज बडज़ात्या की फिल्‍म में अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे. फिल्‍म किक के बाद सलमान अब फिल्‍म प्रेम रतन धन पायो में 13 मिनट का एक खास गाना गाते नजर आयेंगे. इस गाने में सलमान नीले रंग का कुर्ता पैजामा में नजर आएंगे. यह गाना फिल्म में शादी की रस्म के दौरान देखने को मिलेगा. हालांकि बॉलीवुड में सलमान कोई पहले एक्‍टर नहीं हैं जो सिंगिंग कर चुके हैं. आइये जानें और किन अभिनेताओं ने अब तक बिखेरे हैं अपने सुरों के जादू...

 

 

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की तो हर क्षेत्र में अपनी कला प्रदर्शन में पीछे नहीं रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'शमिताभ' में गायकी की प्रतिभा दिखायी है. इसमें अमिताभ बाथरूम में 'पिडली सी बातें' गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं. सफेद कोट और नीले रंग की जींस पहने बच्चन ढाई मिनट के इस गीत को टॉयलेट सीट पर बैठे हुए गुनगुनाते दिखायी दिये. इसके पहले भी अमिताभ बच्चन कई गाने गा चुके हैं.


आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड में आज कल एक्टर होने के साथ ही सिंगर बनने का जो चलन बढ़ा है. उसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना का नाम भी शामिल है. कई हिंदी और पंजाबी गाने गा चुके अभिनेता व सिंगर आयुष्मान खुराना ने उर्दू तक में गाने गाये हैं. जी हां आयुष्मान ने फिल्म 'हवाईजादा' में गालिब की रचना 'ऐ दिल-ए- नादान तुझे हुआ क्या है' गाने में अपनी आवाज दी है. फिल्म का यह गाना काफी हद पसंद किया गया.


यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें सलमान खान के अलावा और किन बॉलीवुड एक्टर्स ने की सिंगिंग...


अली जफर
इस सूची में बॉलीवुड के नवोदित पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर का भी हैं. उन्होंनै भी अपनी एक्िटंग के साथ ही अपने सुरों से भी लोगों को घायल किया. फिल्म किल दिल में अली जफर ने गाने गाये हैं. जफर ने 'तेरे बिन लादेन' (2010) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद वह 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'चश्मे बद्दूर' व 'किल दिल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

 
रितिक रोशन
वहीं फिल्म काइट्स से अभिनेता रितिक रोशन भी सिंगर बन कर उभरे. काइट्स में विदेशी हिरोइन, विदेशी लोकेशन, खतरनाक स्टंट और रितिक बारबारा मोरी के हॉट सीन्स के अलावा भी कुछ खास था और वो था अभिनेता रितिक का गाना. रितिक रोशन ने इस फिल्म में अंग्रेजी में 'Kites in the sky...'गाना गाया है.


अक्षय कुमार
वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कई फिल्मों के प्रमोशन के लिये गाने गा चुके हैं. उनके गाये गाने यू ट्यूब पर काफी पसंद किये गये. उन्होंने फिल्म 'स्पेशल 26' का गाना 'मुझ में तू' को रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड किया था. अक्षय का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था. इसके बाद ही अक्षय ने अपनी फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' के लिये भी अपनी आवाज रिकॉर्ड करायी.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh