सलमान खान स्टारर फिल्म 'राधे' आज दोपहर 12 बजे रिलीज की जाएगी। यह फिल्म कई प्लेटफाॅर्म पर रिलीज हो रही है। दर्शक इसे ऑनलाइन और टीवी पर भी देख सकते हैं। आइए जानें ऑनलाइन देखने का क्या है तरीका।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सलमान खान के फैंस अपने सुपरस्टार की फिल्म 'राधे' का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार ईद के मौके पर भाईजान अपने फैंस को तोहफा देने आ गए। यह फिल्म आज यानी 13 मई को रिलीज हो रही है। हालांकि यह सिनेमाघरों में जारी नहीं की जाएगी बल्कि ओटीटी और टीवी पर इसे देख सकते हैं।
कब रिलीज होगी सलमान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'

सलमान की इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से था। पहले यह बड़े पैमाने पर रिलीज की जानी थी मगर कई राज्यों में लगे लाॅकडाउन के बाद इसे ओटीटी और टीवी पर रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म आज यानी 13 मई, 2021 को रिलीज हो रही है।

कितने बजे रिलीज होगी फिल्म राधे
फिल्म राधे 13 मई को दोपहर 12 बजे रिलीज की जाएगी। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश के साथ दी थी।

कहां देख सकते हैं फिल्म राधे
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि भारत में यह ऑनलाइन और टीवी पर रिलीज की जा रही है। ZEE5 या ZEEPlex पर पे पर व्यू के माध्यम से यह फिल्म आप देख सकते हैं। ZEEPlex जो देश के प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 की ही सर्विस है। यह सभी प्रमुख डीटीएच ऑपरेटरों यानी डिश, डी 2 एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है। दर्शकों को उनके आराम और सुविधा के अनुसार फिल्म देखने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है।

ऑनलाइन देखने का क्या है तरीका
राधे फिल्म को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में ZEE5 एप होना जरूरी है। यही नहीं इसका सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ही यह मूवी देखने को मिलेगी।

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई मूवी टिकट कहाँ से बुक करें?
आप राधे फिल्म की मूवी टिकट बुक नहीं कर सकते क्योंकि भारत में यह फिल्म ऑनलाइन रिलीज हो रही है। COVID-19 महामारी के कारण, फिल्म भारत में ओटीटी और टीवी पर ही रिलीज होगी। हालाँकि, यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से रिलीज होगी।

राधे फिल्म को डाउनलोड कैसे करें?
13 मई को रिलीज होने के बाद आप फिल्म को ZEE5 के पेड सब्सक्रिप्शन से HD में डाउनलोड कर सकते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari