बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि वो जो भी कहते हैं उसे हमेशा गलत तरह से लोगों के सामने पेश किया जाता है जबकि असल में बात कुछ और होती है। क्या कहते हैं वो और क्यों जानिए खुद उन्हीं से...

न चाहते हुए भी फंस जाते हैं विवाद में
features@inext.co.in
KANPUR : सलमान खान बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो न चाहते हुए भी कई बार विवादों में फंस जाते हैं। इस बात से खुद सलमान भी इत्तेफाक रखते ही हैं। सलमान ने हाल ही में जागरण डॉट कॉम से बातचीत में यह बात स्वीकारी है कि वो वही बोलते हैं जो उनके दिल में आता है। उन्हें नाप-तोल कर, नफा नुकसान देख कर बातचीत करना नहीं आता है। लेकिन कुछ लोग उसमें भी निगेटिविटी ढूंढ लेते हैं।

check this out .. #Selfish on @gaana : https://gaa.na/selfish

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on May 24, 2018 at 12:27pm PDT


टीआरपी के लिए होता है सारा खेल
सलमान ने अपनी बातचीत में कहा, 'मेरी बातों में नकारात्मकता नहीं होती है। लेकिन लोगों को फिर भी कमी मिल ही जाती है, फिर लोग उसे गलत तरीके से पेश करते हैं। फिर सोशल मीडिया या टीवी पर उन्हें दो चार दिन टीआरपी मिल जाती है और उनकी कमाई हो जाती है। ये पूरा खेल है। पहले सिर्फ दूरदर्शन हुआ करता था जो सबसे अच्छा न्यूज चैनल था, अब बहुत सारे न्यूज चैनल हो गए हैं। तो उतनी ही बातें भी होती रहती हैं।'

Racing hearts ♥️ #Race3 #songshoot in #Ladakh @jacquelinef143 @remodsouza @SKFilmsOfficial @tips #race3thisEid

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 27, 2018 at 5:00am PDT


कब आएगा सलमान का बुढ़ापा?
जब उनसे पूछा गया कि अनिल, अमिताभ अपनी उम्र के 50वें पड़ाव पर पहुंचे तो उन्होंने कैरेक्टर्स रोल्स को निभाना शुरू कर दिया था लेकिन सलमान अब भी लीड रोल्स प्ले कर रहे हैं तो इसका सलमान ने जवाब दिया, 'सिर्फ मैं ही नहीं अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमिर खान भी तो लीड रोल्स ही निभा रहे हैं। अमिताभ बच्चन तो सुपरस्टार हमेशा से हैं और उन्होंने भी इस तरह के कैरक्टर को लेकर कभी गुरेज नहीं किया। इन्हें जिस तरह के रोल्स मिलते गए, वह करते गए। वह कैरेक्टर को देख कर काम करते हैं। हम सबको उस फेज से गुजरना है। मैं भी अगले 25-30 साल में ऐसे रोल करूंगा ही और मैं इसके लिए तैयार हूं।'

Catch the action packed #Race3Trailer tonight 8pm on #ZeeNetwork channels #Race3ThisEid @zeecinema @skfilmsofficial @remodsouza @rameshtaurani @tips @2454abudhabi

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on May 16, 2018 at 3:06am PDT


दिखावा नहीं करते सलमान
सलमान आगे कहते हैं कि उन्हें आज तक यह पता नहीं है कि लोग उनसे क्यों कनेक्ट कर पाते हैं। खासतौर से बच्चे उनसे जरूर कनेक्ट करते हैं। वह कहते हैं, 'शायद मैं जैसा हूं वैसा हूं। उनके सामने दिखावा नहीं करता हूं। मुझमें सोच समझ कर बात करने वाली क्वॉलिटी नहीं है। जैसे पूरे हिंदुस्तान के लोग बात करते हैं, वैसे ही मैं भी करता हूं, जो दिल में आता है बोल देता हूं।' सलमान आगे साफ कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि वह किसी फिल्म में होंगे तो वह फिल्म हिट होने की गारंटी रखती हो। वह कहते हैं कि पूरी टीम को इसका क्रेडिट जाना चाहिए। इस सुपरस्टार की फिल्म रेस 3 जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इसके बाद वह अपनी फिल्म भारत पर काम करेंगे और फिर दबंग की भी शूटिंग पूरी करेंगे।
'रेस 3' एक्ट्रेस जैकलीन को हिंदी फिल्मों से इसलिए हुआ था प्यार, वजह बने थे भंसाली
काम न मिलने से नशे की लत में डूब गए थे बॉबी देओल, अब हाथ में हैं 'रेस 3' समेत ये बडे़ प्रोजेक्ट्स

 

 

 

Posted By: Vandana Sharma