देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है और ऐसे में सभी को अपने घर में ही रहना है। सभी सेलेब्रिटीज बार बार लोगों को यही समझाने की कोशिश कर रही हैं। सलमान खान ने भी कई तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को कोरोनावायरस के असर से बचने के लिए घरों में रहने और प्रोटेक्शन का लिए बताए रूल्स को फॉलो करने के लिए कहा है। इसके बावजूद लोगों ने लॉकडाउन के नियम तोड़े और सुरक्षा कर्मियों डॉक्टरों के साथ गलत व्यवहार किया ये जान कर उनको काफी बुरा लगा है। अब एक और वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से ऐसा ना करने के लिए कहा है।

नई दिल्ली (एएनआई)। अभिनेता सलमान खान ने थर्सडे को उन लोगों को स्ट्रिक्ट मैसेज दिया है जो सरकार के लगाए लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलकर, नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इस खतरनाक वायरस की वजह से होने वाले असर से कई जानों को जोखिम में डाल रहे हैं।

खास अंदाज में क्लियर मैसेज

अपनी स्पेशल 'भाई' स्टाइल में सलमान ने लोगों से क्लियरली डॉक्टरों, नर्सों और पुलिस कर्मियों पर हमला न करने की अपील की, जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई की में हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई 10 मिनट की एक वीडियो में उन्होंने एक एकदम टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की स्टाइल में '' हैलो, नमस्ते, सलाम, सत्श्रीअकाल, केम छो '' के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है पूरे देश को घर पर लॉकडाउन मोड में रहना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दो दिन की छुटटी ली थी, लेकिन इस कोरोना, COVID-19 ने सभी की 'छुट्टी' कर दी है।

View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 15, 2020 at 11:07am PDT

पनवेल फार्म हाउस में रह रहे हैं

सलमान ने बताया कि वह अपनी मां, दो बहनों, उनके बच्चों और कुछ अन्य लोगों जो उनसे मिलने आये थे, के साथ मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक दोस्त को लगभग पांच किलोमीटर दूर एक गांव से परिवार के लिए राशन लेने के लिए भेजा था। पुलिस ने उन्हें रोका और इस सब के दौरान उनके दोस्त ने बात करने के लिए मास्क उतार दिया। इस पर पुलिस वाले ने उसे कस कर फटकार लगाई और मास्क को वापस लगाने के लिए कहा। सलमान ने कहा कि उन्होंने भी ऐसा करने के लिए अपने दोस्त को डांट लगाई

घर पर करो पूजा पाठ

इस वीडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि बाहर मत जाओ, सामाजिक समारोह मत करो, अपने परिवार के साथ रहो, सरकार ने कहा है कि अगर आप नमाज कर रहे हैं, तो इसे घर पर करें, घर पर ही पूजा पाठ करें। उन्होंने समझाया कि अपने परिवार को खतरे से बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है। उन्होंने ये भी बताया कि बाहर अपना राशन लाने के लिए कोई भी तुम्हें रोक नहीं रहा है, लेकिन अपने मास्क और दस्ताने पहन कर अकेले जाओ। उन्होंने बताया कि सरकार ने वादा किया है कि हर किसी को राशन मिलेगा।

रोगियों की पीड़ा समझें और इसमें मदद कर रहे लोगों का सम्मान करें

सलमान का कहना है कि जो कोई भी कोरोनोवायरस पॉजिटिव रोगी के दर्द को नहीं समझता है वह एंटी ह्यूमन है। साथ ही कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने में लगे डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मीयों का सम्मान करने के लिए कहते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी लंबे समय से काम कर रहे हैं तो इसे समझें और घरों में ही रहें। उन्होंने पुलिसवालों का पक्ष लेते हुए कहा कि वे आपको सजा देकर खुश नहीं होते उन्हें इसमें मजा नहीं आता बल्कि आपकी लापरवाही या बेवकूफी उन्हें ऐसा करने पर मजबूर करती है।

मौत की ओर मत भागो

सलमान ने गुस्सा जताते हुए कहा कि डॉक्टर और नर्स आपके जीवन को बचाने के लिए काम कर रहे हैं और आप क्या कर रहे हैं? उन पर पथराव कर रहे हैं? जिन लोगों को कोरोनोवायरस का पता चला है, वे अस्पतालों से भाग रहे हैं। इन लोगों से उन्होंने पूछा कि आप कहा भाग रहे हैं? जीवन की ओर या मृत्यु की ओर?

नियम तोड़ने वाले जोकर

'दबंग 2' स्टार ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि चीन में शुरू हुआ वायरस अब चीन में खत्म हो रहा है, लेकिन कुछ जोकरों के कारण, पूरे भारत को लंबे समय तक घर पर रहना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि उन्हें कई ऐसे लोगों के बारे में पता है जो पहले अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन अब ऐसा करना शुरू कर दिया है क्योंकि उनसे बाहर नहीं जाने के लिए कहा गया है। ऐसा करने वालों से सलमान ने कहा कि वे अपना और अपने परिवार का ही नहीं सभी के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। सलमान ने लोगों से डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस कर्मियों और बैंकों में काम करने वालों के काम का सम्मान करने के लिए कहते हुए लोगों से कहा कि कोशिश करें कि बीमारी आगे न फैले और वह स्थिति में न आए जहां सेना को लोगों को गलत काम करने से रोकने के लिए बुलाया जाएगा। फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने वीडियो मैसेज को ट्विटर पर शेयर करते हुए सलमान की इस कदम के लिए तारीफ की।

Posted By: Molly Seth