बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान के खिलाफ मानहानि का केस किया है। कमाल खान ने फिल्म राधे का मजाक उड़ाते हुए रिव्यू किया था। यह सलमान को अच्छा नहीं लगा।

मुंबई (मिडडे)। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के पायरेटेड वर्जन बेचने वालों से निपटने के बाद, सलमान खान अब उनकी फिल्म पर पॉटशॉट लेने वालों पर एक्शन ले रहे हैं। सुपरस्टार ने अभिनेता-निर्माता कमाल आर खान के खिलाफ यू-ट्यूब पर खराब रिव्यू के लिए मानहानि का नोटिस दिया है। इस रिव्यू में कमाल ने सल्लू और सह-अभिनेताओं का मजाक उड़ाया और कहा कि "फिल्म देखना उतना ही खतरनाक है जितना कि मौजूदा समय में बिना मास्क के घूमना।'

केआरके की तरफ से आया ये बयान
केआरके ने सोशल मीडिया पर लीगल नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए लिखा, 'मैं फिल्म रिव्यू सिर्फ मनोरंजन के लिए करता हूं। अगर मुझे पता होता कि सलमान पर असर पड़ेगा तो मैं ऐसा नहीं करता। केआरके ने मामले को वापस लेने का अनुरोध किया और कहा कि "सलमान को बेहतर फिल्में बनानी चाहिए।"

I said so many times that I never review film of any producer, actor if he asks me to not review. Salman khan filed defamation case on me for review of #Radhe means he is getting too much affected by my review. Hence I won&यt review his films anymore. My last video releasing today

— KRK (@kamaalrkhan) May 26, 2021

पाइरेसी का शिकार हुई फिल्म राधे
इससे पहले, सलमान खान ने भी लोगों से पाइरेसी को रोकने का आग्रह किया था जब उनकी आखिरी रिलीज वेब पर हिट हुई थी और साइबर अपराध का शिकार हुई थी। जी द्वारा दायर एक मुकदमे के आधार पर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप यूजर्स को सलमान खान की नई फिल्म "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" को प्रसारित करना बंद करने का आदेश दिया है। यह तब आया है जब डिस्ट्रीब्यूटर ने आरोप लगाया था कि फिल्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर पाइरेसी का शिकार हुई है।

ईद पर रिलीज हुई थी फिल्म
राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" 2021 में सलमान की ईद पर रिलीज हुई। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कानूनगो और रणदीप हुड्डा भी हैं। हालांकि इस फिल्म को सलमान की पहले की फिल्मों की तरह सफलता नहीं मिली। कमाई के मामले में भी यह अन्य फिल्मों से पीछे है। इसकी वजह कोरोना वायरस और लाॅकडाउन भी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari