आईफा 2022 सीजन अबूधाबी में आयोजित किया जाएगा जिसके होस्ट सलमान खान होंगे। बता दें भाईजान इस समय यूएई में ही हैं मगर आईफा के अगले साल के आयोजन के लिए उन्होंने अभी से उत्सकुता जाहिर की है।


मुंबई (पीटीआई)। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने मंगलवार को अपने 22वें आईफा वीकेंड की घोषणा की और पुरस्कार 18 और 19 मार्च, 2022 को अबू धाबी में आयोजित किए जाएंगे। सुपरस्टार सलमान खान यास आइलैंड के अत्याधुनिक इनडोर मनोरंजन स्थल एतिहाद एरिना में IIFA 2022 की मेजबानी करेंगे। IIFA की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और यूएई के वर्ष भर चलने वाले स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में, अपनी 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर, IIFA का बहुप्रतीक्षित 22वां सीजन भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभा का एक भव्य उत्सव प्रदर्शित करेगा, जिसमें वैश्विक गणमान्य व्यक्ति, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया, प्रशंसक शामिल होंगे।'

सलमान खान भी खुश
सलमान खान ने कहा कि आईफा का नवीनतम सीजन उनके पसंदीदा स्थलों में से एक में भव्य समारोह होगा। भाईजान ने कहा, "यह और भी बड़ा उत्सव होगा क्योंकि हम भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष और संयुक्त अरब अमीरात की 50 वीं वर्षगांठ-स्वर्ण जयंती समारोह मना रहे हैं।' सुपरस्टार ने एक बयान में कहा, "पिछले 21 वर्षों में, IIFA ने न केवल भारतीय सिनेमा को एक अंतरराष्ट्रीय मंच दिया है, बल्कि इसने हमें अपने प्रशंसकों तक ले जाने और विश्व स्तर पर लाखों लोगों को जोड़ने का एक शानदार अवसर दिया है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari