After the trailer of much-awaited romantic thriller Ek Tha Tiger was banned in Pakistan actor Salman Khan and director Kabir Khan are planning to visit the country to personally sort out the matter.


पाकिस्तान में ‘Ek Tha Tiger’ के promo और review पर रोक लगने के बाद सलमान खान वहां जाने की planing कर रहे हैं, उनके साथ film director कबीर खान भी होंगेपाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) की ओर से टीवी चैनलों पर एक था टाइगर के प्रोमो और रिव्यू दिखाए जाने पर रोक लगाने के बाद सलमान खान और फिल्म डायरेक्टर कबीर खान खुद पाकिस्तान जाकर यकीन दिलाना चाहते हैं यह फिल्म पाक विरोधी नहीं है. पीईएमआरए ने यह कहते हुए फिल्म के प्रोमो और रिव्यू पर रोक लगा दी थी कि फिल्म एक था टाइगर का मकसद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की इमेज खराब करना है. डायरेक्टर कबीर ने कहा कि फिल्म को पाकिस्तान विरोधी कहा जाना कतई ठीक नहीं है. फिल्म रिलीज होने पर सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं और सलमान दोनों कभी पाकिस्तान नहीं गए हैं. इसलिए
हम वहां जाकर पाकिस्तान को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि फिल्म पाकिस्तानविरोधी नहीं है.वहीं दूसरी ओर सलमान ने प्रोड्यूसर यशराज फिल्म्स से फिल्म के पहले रोमांटिक सांग को इसी हफ्ते रिलीज करने को कहा है. सलमान और कटरीना कैफ पर फिल्माए गए इस सांग को पहले 22 जुलाई को रिलीज करने


का प्लान था. सलमान का कहना है कि 19 जुलाई से रमजान का महीना शुरू हो जाएगा, जिसमें कई लोग टीवी नहीं देखते हैं, ऑडियंस इसे देखने से चूक न जाएं इसलिए इसे पहले जारी करने के लिए रिक्वेस्ट किया है.

Posted By: Garima Shukla