कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के चलते आए संकट ने फिल्म जगत के छोटे वर्कर्स को मुश्किल में डाल दिया है। डेली वेज पर काम करने वाले इन वर्कर्स के सामने आर्थिक संकट आ गया है। ऐसे में सलमान खान से लेकर कई बड़े प्रोडक्शन हाउस मदद करने के लिए सामने आए हैं।

मुंबई (मिडडे)। फिल्म जगत के करीब 50 हजार ऐसे वर्कर्स हैं जिनके सामने आर्थिक समस्या है। ये सभी डेली वेज पर काम करते हैं मगर मौजूदा समय में कोविड की गंभीर स्थिति को देखते हुए शूटिंग बंद चल रही है। ऐसे में इनके सामने खाने का संकट आ गया। हालांकि अब इन लोगों की मदद को कई बड़े सितारे सामने आए हैं। बाॅलीवुड के भाईजान ने करीब 25 हजार वर्कर्स के खाते में सीधे पैसे जमा करने का वादा किया है।

सलमान खान बांटेंगे 1500 रुपये
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी का कहना है, “सलमान खान को डेली वेज वर्कर्स की एक लिस्ट भेजी गई थी। उन्होंने 25,000 श्रमिकों की मदद करते हुए, वर्कर्स के खातों में 1,500 रुपये जमा करने का वादा किया है।' सिर्फ सलमान ही नहीं यशराज फिल्म्स और स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
नेटफ्लिक्स बांट रहा 5-5 हजार रुपये
एफडब्ल्यूआईसीई)के अध्यक्ष ने बताया, 'हम कई जूनियर कलाकारों, टेक्ननीशियनों, मेकअप आर्टिस्ट, स्टंटमैन और स्पॉटबॉय को यथासंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया 7,000 डेली वेज वर्कर्स के खातों में सीधे R5,000 जमा कर रहा है, जबकि यश राज सीनियर वर्कर्स को R5,000 का भुगतान करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे मासिक राशन की आपूर्ति करेंगे। अधिकांश संगठनों ने जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार से बचने के लिए, आवश्यक विवरणों को सत्यापित करने के बाद, श्रमिकों के खातों में सीधे पैसा भेजने का विकल्प चुना है।'

मदद के लिए बढ़े हाथ
तिवारी कहते हैं कि कई अन्य अभिनेताओं और निर्माताओं ने भी जरूरत के समय में सहयोगी करने इच्छा व्यक्त की है। "इससे [समुदायp> Posted By: Abhishek Kumar Tiwari