सलमान खान बॉलीवुड में जहां अपनी दबंगई के लिए जाने जाते हैं वहीं पूरी कंट्री में उनके हेल्‍पिंग नेचर के किस्से भी फेमस हैं.


सलमान किसी न किसी तरह वीक और प्राब्लम में पड़े लोगों की हेल्प करते रहते हैं। इस बार उन्होंने कैंसर सफर्स की हेल्प के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। सलमान ने फाइनेंशयली वीक कैंसर पेशेंट के लिए एक हैल्थ कैंप खोला है। यह कैंप बांद्रा में उनके रेजिडेंस गैलेक्सी अपार्टमेंट के ठीक सामने खोला गया है, जहां कैंसर पेशेंटस को टू रुपीज में मेडिकल कंसल्ट दी जा रही है.


बताया जाता है कि डेली मार्निंग में सलमान के रेजिडेंस के बाहर कैंप में कैंसर पेशेंटस की लंबी क्यू लगी होती है। सभी के हाथ में अपनी मेडिकल रिपोर्ट होती है। इस कैंप में एक डॉक्टर बैठते हैं, जिनकी सिक्योरिटी के लिए सलमान ने अपने दो बॉडीगार्ड अप्वांइट किए हैं। कभी कभी एडवाइस देने के दो रुपये लिए जाते हैं, तो कभी फ्री कंसल्टेंसी भी दी जाती है। सलमान के रेजिडेंस के बाहर इस तरह का मेडिकल कैंप चलाए जाने का रीजन बताते हुए एक क्लोज सोर्स ने बताया कि घर के नजदीक होने के कारण ज्यादा प्राब्लम वाले पेशेंटस की सलमान तुंरत हेल्प कर पाते हैं।

गौरतलब है कि सलमान की ऑग्रेनाइजेशन बीइंग ह्यूमन एजुकेशन, हेल्थ और कई दूसरे फील्डस में जरूरतमंदों की हेल्प करती है। उन्होंने अभी हाल ही में इस ऑग्रेनाइजेशन के बैनर तले रेस्त्रां और हॉस्पिटल खोलने की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि इसके पीछे बिजनेस मोटिव नहीं है।

Posted By: Inextlive