बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की वेबसाइट अब उर्दू में भी शुरु की गई है. इस वेबसाइट को सुपरस्टार सलमान खान के पिता और फेमस स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने लांच किया है.


खान ने की मोदी की तारीफबीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी का प्रचार पहले से ही जोरो शोरों पर था पर अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के पिता भी इसमे शामिल हो गए हैं. सलमान खान के पिता सलीम खान ने वेडनस डे को मोदी की वेबसाइट शुरु की है जो कि उर्दु में है. मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने घर से सलीम खान ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेंद्रमोदीडॉटइन की शुरुआत की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी की नेता सायना एनसी भी मौजूद थीं. इस मौके पर खान ने मोदी की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदीजी के साथ व्यक्तिगत संबंधों को साझा किया है. इसलिए मैंने अपने घर से वेबसाइट की शुरुआत की. मुझे भी उर्दू पसंद है. मुस्लिम वोटरों को लुभाने की रणनीति नहीं


सलीम खान ने कहा कि मैंने मोदीजी को वेबसाइट की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम वोटरों को आकर्षित करने के लिए बीजेपी की रणनीति नहीं है. इस वेबसाइट पर मोदी का जीवन परिचय दिया गया है जिसमें उनके संघर्षो और बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री उनकी कामयाबी का गुणगान किया गया है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले सलमान खान भी गुजरात जाकर मोदी से मिले और उनकी प्रशंसा की थी.

Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma