सलमान खान ने एक ऐसी वेबसाइट स्‍टार्ट की है जो उन पर चल रहे कोर्ट केस के एग्‍जेक्‍ट नेचर और स्‍टेटस की इनफॉर्मेशन अवेलेबल कराएगी.

सारे देश में मौजूद सलमान खान के फैन्स हमेशा ये जानने के लिए परेशान रहते हैं कि उनके उन पर चल रहे डिफरेंट कोर्ट केसेज की हियरिंग कहां तक पहुंची और अब उनका लीगल स्टेटस क्या है. तो सलमान खान ने ऐसा अरेजमेंट कर दिया है कि उनके फैन्स और मीडिया को बिना परेशान हुए सारी जानकारी मिल सके. सलमान ने www.salmankhanfiles.com नाम से एक वेबसाइट शुरू कर दी है जो उनके बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखने वालों को डायरेक्ट हर इनफॉरमेशन देगी बिना किसी मिसलीडिंग और इन्टर फियरेंस के.
अपने ब्लॉग की शुरुआत करते हुए सलमान ने लिखा है कि क्यों वो चाहते हैं कि लोग जाने कि कितने और कैसे कोर्ट केस उनके ऊपर चल रहे हैं और उनकी सिचुएशन क्या है. सलमान लिखते हैं कि उनके बारे में दी गयी रिर्पोट कई बार इनकरेक्ट, मिसलीडिंग और उनकी पर्सनल और प्रोफशनल दोनों तरह की रेप्युटेशन को डैमेज करने वाली होती हैं. इसलिए उन्हें एडवाइज दी गयी कि वो इस तरह की वेबसाइट स्टार्ट करें जो इजीली एक्सेसबल हो साथ ही उनके बारे में सही और फैक्च्युअल इंफारमेशन दे सके.

अपने क्लोज फ्रैंड संजय दत्त की तरह लॉ, ज्यूडीशरी और लीगल प्रोसेज की रेस्पेक्ट करने का दावा करने वाले सलमान खान ने ये भी कहा कि उनके कोर्ट केसेज के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा रखने वाले इस वेबसाइट पर अपनी जरूरत की इनफारमेशन सर्च कर सकते हैं. सलमान के क्लोज सोर्सेज ने कहा कि उन्होंने ऐसी वेबसाइट चालू की है और इसके डिसक्लेमर के थ्रू ये क्लियर कर दिया है कि उनके इस स्टेप के पीछे क्या रीजन है.

Posted By: Kushal Mishra