फ‍िल्‍म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के लिए कश्‍मीर पहुंचे सलमान खान को लेकर दो अलग-अलग बातें सुनने में आ रही हैं जिसने उनके फैन्‍स को अचंभे में डाल दिया है. इनमें से पहली तो है कि कश्‍मीर में उन्‍होंने एक गरीब परिवार की गुहार पर पूरे परिवार को गोद लिया है. वहीं दूसरी ओर सुनने में आया है कि उन्‍होंने नेपाल पीड़‍ितों की मदद करने से साफ इंकार कर दिया है. अब सिर्फ सल्‍लू मियां के फैन्‍स ही नहीं बल्कि सभी लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि उनकी दरियादिली की ये कौन सा सबूत है. तो आइए हम दूर करते हैं आपके इस अचंभे को.

सल्लू मियां की दरियादिली का पहला किस्सा
एक ओर तो कश्मीर में सल्लू मियां की दरियादिली का किस्सा सुनने में आया कि जब वह पहलगाम में शूटिंग कर रहे थे, तभी 75 साल की एक गरीब महिला जायना बेगम ने वहां पहुंचकर सलमान से मदद की गुहार लगाई. खबर है कि जायना बेगम अपनी विधवा बेटी सहित 4 बच्चों के साथ वहां रहती हैं. उनकी गुहार सुनकर सलमान खान व्यस्तता के बावजूद उनसे मिले. वहां रुककर उन्होंने उसकी तकलीफ भी सुनी. सिर्फ यही नहीं उसकी तकलीफ का उन्होंने तत्काल हल भी निकाला. सलमान ने जायना बेगम के 18 साल के पोते गौहर अहमद को शूटिंग यूनिट में नौकरी दे दी. उससे अब वो पैसे कमाकर अपने परिवार की मदद कर सकेगा. साथ ही उन्होंने गौहर से यह वादा भी किया कि कश्मीर में फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी वो मुंबई में उनके साथ इस काम को आगे भी जारी रख सकेंगे. इसके अलावा सल्लू मियां ने इस परिवार को यह भरोसा भी दिलाया कि उन्हें कभी किसी चीज की कभी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.
फिर नेपाल को क्यों कहा इंकार
इसके विपरीत नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद को लेकर उनके नाम से चल रही खबरों का सल्लू मियां ने खंडन कर दिया. इसको लेकर उनका कहना रहा कि वह नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद नहीं करेंगे. इसको सुनकर लोगों को अचंभा जरूर हुआ, लेकिन तुरंत ही उन्होंने अपने इस इंकार की सफाई भी दे डाली. दरअसल सलमान खान का कहना है कि उनका एनजीओ बीइंग ह्यूमन सिर्फ भारत में ऑपरेट होता है. भारत के बाहर इसको ऑपरेट नहीं किया जाता. अपनी इस बात को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने फेसबुक का सहारा भी लिया.  
अक्षय भी हैं कुछ इसी क्रम में शामिल
सलमान खान का कहना है कि यह अफवाह है कि बीइंग ह्यूमन नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए डोनेट कर रहा है. यह खबर सही नहीं है, क्योंकि बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन केवल भारत में ऑपरेट करता है. यहां से लोगों को अब स्पष्ट हो गया कि हर परेशान की मदद करने वाले बॉलिवुड जगत के एक्टर सलमान खान क्यों नेपाल पीड़ितों की मदद से इंकार कर रहे हैं. वैसे सलमान ऐसे पहले व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें नेपाल त्रासदी से जुड़कर इस तरह की सफाई देनी पड़ रही है. इस क्रम में अक्षय कुमार भी शामिल हैं. बीते दिनों यह खबर उड़ी थी कि अक्षय अपनी फिल्म गब्बर इज़ बैक की पहले दिन की कमाई भूकंप पीड़ितों के नाम करेंगे. इसे अक्षय ने गलत बताकर इस अफवाह का सिरे से खंडन किया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma