पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


मुंबई (आईएएनएस)। सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है। इस मामलें में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड स्टार सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्‍होंने बताया कि यह सुरक्षा इसलिए बढ़ाई दी गई है जिससे सलमान बिश्नोई गैंग से सुरक्षित रह सके। सलमान 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काला हिरण शिकार मामले के बाद बिश्नोई के रडार पर है।2018 में सलमान को जान से मारने की दी थी धमकी
बिश्नोई समुदाय काले हिरण को एक पवित्र जानवर मानता है। जिसके अवैध शिकार में सलमान के शामिल होने से समुदाय की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची थी। जिसपर बिश्नोई ने इससे पहले 2018 में सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। एक हत्‍या के आरोप में 2020 में गिरफ्तार बिश्नोई के करीबी सहयोगियों में से एक राहुल उर्फ ​​सुन्नी ने कहा कि उन्होंने सलमान को मारने की योजना बनाई थी। उसने बताया कि यहां तक कि वह सलमान की हत्‍या करने के लिए मुंबई भी गए थे। सलमान 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। वह फिल्‍म 'कभी ईद कभी दिवाली' पर भी काम कर रहें हैं।

Posted By: Kanpur Desk