RANCHI:झारखंड मिथिला मंच की ओर से हरमू के वसंत विहार स्वागतम बैंक्वेट हाल में मिथिलांचल का लोक पर्व सामा चकेबा मनाया गया। इसमें हरमू, विद्यानगर, मधुकम, लालपुर, धुर्वा, पटेल कंपाउंड समेत रांची से 125 से अधिक सामा-चकेबा का सुसज्जित डाला प्रदर्शनी के बाद विसर्जित कर दिया गया। इससे पहले सामा चकेबा की शुरुआत बाबा विद्यापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उनके द्वारा रचित गोसोवनी गीत जय जय भैरवी असुर भयावनी, पशुपति भामिनि माया की सामूहिक वंदना से हुई। इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र विभिन्न प्रकार का मॉडलिस्ट चुगला रहा। मौके पर डॉ इन्दु ठाकुर, प्रो सरस्वती मिश्रा, डॉ आभा झा समेत अन्य मौजूद थे। वहीं मंच द्वारा संचालित मिथिला नृत्य अकादमी के बच्चों में परी झा, राशि प्रिया, अंजलि झा, निधि झा, कृतिका झा, प्रिन्सी प्रिया, सृष्टि, वैशाली कुमार व अनन्या शांडिल्य ने सामा चकेबा के गीतों पर अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। स्थानीय कलाकार रूपा चौधरी व निभा झा के गीत पर सब झूम उठे।

Posted By: Inextlive