DEHRADUN: भले ही सपा का यूपी में संग्राम थमा नहीं है। भले ही उत्तराखंड के आज तक के इतिहास में सपा ने विधानसभा चुनाव में एक सीट नहीं जीती है, लेकिन फिर भी सपा ने बहुत उम्मीद से ख्म् टिकट बांट दिए हैं। सूची शिवपाल यादव की तरफ से जारी की गई है। यह पार्टी की पहली सूची है। पहली सूची में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत व बागेश्वर के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।

सबसे ज्यादा टिकट हरिद्वार में

रविवार को घोषित सूची में सबसे ज्यादा 8 टिकट हरिद्वार जिले से संबंधित हैं। इसके बाद, देहरादून की भ्, नैनीताल की ख्, ऊधमसिंह नगर की ब्, चमोली की ख्, अल्मोड़ा की फ् और बागेश्वर व चंपावत की क्-क् सीट प प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।

क्या रायपुर से लडे़ंगी बड़थ्वाल

सपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय विनोद बड़थ्वाल की पत्‍‌नी आभा बड़थ्वाल रायपुर सीट से चुनाव लडे़ंगी या नहीं, ये साफ नहीं हो पाया है। सपा की सूची में रायपुर सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है। पिछले चुनाव में विनोद बड़थ्वाल ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था। उनकी पत्‍‌नी आभा बड़थ्वाल सपा की सदस्य हैं और अखिलेश सरकार में दर्जाधारी मंत्री हैं।

कहां से कौन प्रत्याशी

भगवानपुर - प्रेमवती देवी

झबरेड़ा - बिमला रानी

ज्वालापुर - कविता रानी

हरिद्वार ग्रामीण - मुस्तफा

लक्सर - नरेंद्र गुर्जर

मंगलौर - कुंवर दुर्गेश प्रताप सिंह

रुड़की - शेख अहमद जमा

कलियर - मोहम्मद इरफार

हल्द्वानी - शोएब अहमद

रामनगर - फारुख खान

सितारगंज - योगेंद्र यादव

किच्छा - संजय सिंह

नानकमत्ता - अनुसूइया राणा

बाजपुर - मनीषा

बदरीनाथ - गोपाल रावत

थराली - बीएल टम्टा

अल्मोड़ा - जसवंत सिंह अधिकारी

द्वाराहाट - बलराम कोहली

जागेश्वर - रमेश सनवाल

बागेश्वर - हरिराम शास्त्री

लोहाघाट - सुरेश सिंह बिष्ट

चकराता - अर्जुन शर्मा

विकासनगर - केके गौतम

कैंट - डॉ। आरके पाठक

धर्मपुर - मोहम्मद इस्माइल

राजपुर - नरेश वैद्य

Posted By: Inextlive