- चेक रिपब्लिकन में निशाना लगाएंगे समरजीत

- जून में चेक गणराज्य में होने वाली जूनियर व‌र्ल्ड कप में लखनऊ के शूटर समरजीत सिंह का सेलेक्शन

LUCKNOW: जून में चेक गणराज्य में होने वाली जूनियर व‌र्ल्ड कप में लखनऊ के शूटर समरजीत सिंह का सेलेक्शन हुआ है। इंडिया टीम में शामिल हुए समरजीत वहां पर एयर पिस्टल, स्पो‌र्ट्स पिस्टल और फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अंडर-ख्क् में समरजीत सिंह की बादशाहत कायम है।

जीत चूके कई खिताब

एयर पिस्टल, स्पो‌र्ट्स पिस्टल और फ्री पिस्टल में वह टॉप टू पर हैं। यूथ पिस्टल में एयर पिस्टल में समजीत सिंह की रैकिंग टॉप पर बनी हुई है। मात्र क्म् की साल की उम्र में ही समरजीत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया था। एशियन गोल्ड के साथ ही नेशनल लेवल पर उनके पास क्भ् मेडल्स हैं। नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने समरजीत को ख्0क्ब् के लिए 'बेस्ट जूनियर शूटर आफ इंडिया ' का खिताब दिया है। यूरोपीयन टूर के बाद समरजीत का अगला टारगेट व‌र्ल्ड चैम्पियनशिप है जो इसी साल सितम्बर में स्पेन में होनी है। एशियन चैम्यिनशिप अंडर-क्8 में टेन मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड हासिल करने वाले समरजीत सिंह ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में इंडिया के लिए गोल्ड जीतना है। उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने देश के लिए मेडल हासिल किए हो लेकिन खिलाडि़यों को मिलने वाली एक फैसिलिटीज आज तक नहीं मिली।

Posted By: Inextlive