Samastipur Train News: बिहार में हजारों पैसेंजर को लेकर जा रही एक ट्रेन प्रेशर लीकेज की वजह से अचानक से बीच पुल पर रुक गयी। इस दाैरान लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे रेंगकर उतरे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पायलट के इस साहसी कार्य पर रेलवे की तरफ से इनाम देने का ऐलान हुआ है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क) Samastipur Train News: बिहार के समस्तीपुर में प्रेशर लीकेज के कारण ट्रेन पुल के बीच में ही रुक गई। इसके बाद लोको पायलट ने अपनी जान जोखिम में डालकर समस्या का समाधान किया। लोको पायलट ने ट्रेन के नीचे पुल पर रेंगकर इंजन का प्रेशर लीकेज ठीक किया, तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी। डीआरएम ने दोनों ड्राइवरों को इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर रेल मंडल के वाल्मीकि नगर और पनियावा स्टेशन के बीच पुल संख्या 382 पर लोको इंजन के अनलोडर वाल्व से अचानक एयर प्रेशर लीक होने लगा। इसके कारण ट्रेन पुल के बीच में ही रुक गई। जहां लीकेज हो रही थी, वहां पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था, इसलिए लोको पायलट और सहायक लोको पायलट अपनी जान जोखिम में डालकर लीकेज को ठीक करने के लिए ट्रेन के नीचे रेंगकर उतरे।एयर प्रेशर लीकेज को ठीक किया
काफी मशक्कत के बाद इंजन के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर लीकेज को ठीक किया जा सका। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। पायलट के इस साहसी कार्य को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों चालकों को 10 हजार रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देने का ऐलान किया है। लोको पायलट का ट्रेन के नीचे पुल पर रेंगकर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Posted By: Shweta Mishra